Neha Kakkar के रोका से लेकर रिसेप्शन तक की तस्वीरों का है कलेक्शन, देखिए

0
313

24 अक्टूबर को बॉलीवुड की बेहतरीन सिंगर Neha Kakkar ने पंजाबी सिंगर रोहनप्रीत सिंह के साथ शादी कर ली थी. इनकी शादी की तैयारियां काफी समय पहले से चल रही थी और नेहा ने सोशल मीडिया पर अपने और रोहन के अफेयर के बारे में बताया था. मगर धीरे-धीरे चीजें सामने आने लगीं और नेहा कक्कड़ की शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर फैलने लगे.आज हम आपके लिए Neha Kakkar wedding ki photos का कलेक्शन लाए हैं.

नेहा कक्कड़ की शादी की तस्वीरें | Neha Kakkar wedding ki photos

Image Source : Instagram/Neha Kakkar

नेहा कक्कड़ का जन्म एक मध्यवर्गीय परिवार में हुआ था मगर अपनी मेहनत के बल पर नेहा ने अपनी पहचान बनाई. इनके साथ इनकी बहन सोनू और भाई टोनी कक्कड़ भी पॉपुलर सिंगर हैं.

Image Source : Instagram/Neha Kakkar

23 अक्टूबर को नेहा और रोहनप्रीत का एक गाना रिलीज हुआ जिसे लोगों ने खूब पसंद किया. इस गाने में दोनों ने लवेबल कपल का रोल किया और ये गाना भी दोनों ने खुद ही गाया.

Image Source : Instagram/Neha Kakkar

इस गाने की शूटिंग पर ही दोनों मिले, रिपोर्ट के अनुसार शूटिंग के दौरान ही दोनों में नजदीकियां बढीं. डायमंड का छल्ला गाने के प्रमोशन में दोनों साथ जाते और लोगों ने उनकी जोडी को खूब सराहा. अक्टूबर की शुरुआत में नेहा ने अपना रिश्ता रोहनप्रीत के साथ स्वीकार किया.

Image Source : Instagram/Neha Kakkar

नेहा और रोहनप्रीत का रोका हुआ उसका वीडियो खूब वायरल हुआ. इसके बाद भी लोगों को यकीन नहीं हुआ कि इनकी शादी होने वाली है. मगर खबरें ऐसी आती थीं कि लोगों को कंफर्म हो गया.

See also  हितेन-गौरी की लव स्टोरी सुनकर आप भी हो जाएंगे इनके फैन, जानें

Image Source : Instagram/Neha Kakkar

नेहा कक्कड ने अपने करियर की शुरुआत इंडियन आइडल से की थी, लेकिन यहां से नेहा रिजेक्ट हो गई थीं. फिर नेहा ने अपने भाई के साथ एक एल्बम ‘मिले हो तुम हमको’ किया और इसने सभी रिकॉर्ड तोड़े. इसके बाद नेहा ने अपने भाई टोनी कक्कड के साथ मिलकर कई गाने एल्बम के लिए गाए.

Image Source : Instagram/Neha Kakkar

बॉलीवुड में इन्होंने सबसे गाना फिल्म कॉकटेल के लिए ‘सेकेंड हैंड जवानी’ गाया जो सुपरहिट हुआ. इसके बाद नेहा ने एक के बाद एक सुपरहिट ट्रैक गाए, और इनकी फैन फॉलोविंग काफी बढ़ गई.

Image Source : Instagram/Neha Kakkar

नेहा ने कई आइटम नंबर्स, रोमांटिक गाने और सैड गाने गाए जिनके यूट्यूब पर व्यूज लाखों के पार हैं.

Image Source : Instagram/Neha Kakkar

नेहा कक्कड़ को जिस शो से रिजेक्ट किया गया था उस ‘इंडियन आइडल’ की नेहा आज जज हैं. लोगों को उनपर गर्व है कि नेहा ने अपने बल पर खास पहचान बनाई.

Image Source : Instagram/Neha Kakkar

Image Source : Instagram/Neha Kakkar
Image Source : Instagram/Neha Kakkar
Image Source : Instagram/Neha Kakkar
Image Source : Instagram/Neha Kakkar
Image Source : Instagram/Neha Kakkar

Image Source : Instagram/Neha Kakkar

दोस्तों, उम्मीद है आपको नेहा कक्कड़ की शादी की ये खूबसूरत तस्वीरें पसंद आई होंगी. इन तस्वीरों को हमने नेहा कक्कड़ के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से लिया है, आप उन्हें फॉलो कर सकते हैं. क्योंकि वह जितनी खूबसूरत दिखती हैं, उतनी ही खूबसूरत उनकी आवाज भी है. रोहनप्रीत सिंह के साथ नेहा की जोड़ी कमाल की लगती है, और रोचक सफर उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता है.

See also  नेहरू के खिलाफ जाकर शादी करने वाली इंदिरा गांधी कैसे बनी प्रधानमंत्री!

यह भी पढ़ें- 47 की हुईं ‘मिस वर्ल्ड’ Aishwarya Rai, देखिए इनकी 10 खूबसूरत तस्वीरें