नहीं रहे सूरमा भोपाली यानी कॉमेडियन जगदीप, इन फिल्मों के लिए हमेशा रहेंगे याद

0
246

साल 2020 में देश और दुनिया के कई लोग मर रहे हैं लेकिन बॉलीवुड के लिए भी ये साल काफी बुरा रहा। इरफान खान, ऋषि कपूर, वाजिद खान, सुशांत सिंह राजपूत, सरोज खान का साथ तो छूटा ही और अब लेजेंड एक्टर Jagdeep Jaffrey का भी निधन हो गया। इस खबर को उनके बेटे जावेद जाफरी (Javed Jaffrey) ने दी। जगदीप के निधन का कारण बढ़ती उम्र की दिक्कतें बताई गईं। उन्होंने 8.40 पर मुंबई स्थित अपने घर पर आखिरी सांस ली। इनका असली नाम सैयद इश्तियाक अहमद जाफरी था, इंडस्ट्री में इनका नाम जगदीप रखा गया। इनकी ये फिल्में सुपरहिट रहीं।

Jagdeep Jaffrey की यादगार फिल्में

Jagdeep Jaffrey in Sholey

29 मार्च, 1939 को मध्य प्रदेश के दतिया में जगदीप का जन्म हुआ था। इन्होंने लगभग 400 फिल्मों में काम किया, मगर अपने करियर की शुरुआत बी.आर. चोपड़ा की फिल्म अफसाना (1951) से की थी। इस फिल्म में जगदीप ने बतौर बाल कलाकार काम किया था, इसके बाद उन्होंने चाइल्ड एक्टर के तौर पर कई फिल्मों में काम किया जिनमें से गुरु दत्त की आर-पार, बिमल रॉय की दो बीघा जमीन जैसी शानदार फिल्में हैं।जगदीप ने ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म शोले (Sholey) में सूरमा भोपाली (Surma Bhopali Sholay) का किरदार निभाया था जिसे लोग आज भी याद रखते हैं। इन्होंने आमिर खान और सलमान खान की सुपरहिट कॉमेडी फिल्म अंजाज अपना-अपना (1994) में सलमान के पिता का मजेदार किरदार निभाया था।

इनके अलावा जगदीप (Jagdeep Jaffrey) ने आर-पार (1954), ब्रह्मचारी (1968), पुराना मंदिर (1984), भाभी (1957), नगीना (1986), फूल और कांटे (1991), सुरक्षा (1979), तीन बहूरानियां (1968), गोरा और काला (1972), निगाहें (1989), खिलौना (1970), कुरबानी (1980), शहंशाह (1988), बॉम्बे टू गोवा, एक नारी एक ब्रह्मचारी (1974), जाबांज (1986), आ गले लग जा (1973), स्वर्ग नरक (1978), वो 7 दिन (1983) जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया।

Jagdeep Jaffrey

Jagdeep Jaffrey का अभिनय करने का अंदाज और तरीका बहुत ही अलग था। उनकी बॉडी लैंगवेज से ही दर्शक हंसने पर मजबूर हो जाते थे। उनके दो बेटे जावेद और नावेद भी एक्टर हैं लेकिन दोनों ज्यादा सफल नहीं हो पाए, लेकिन जावेद जाफरी की कुछ मल्टीस्टारर फिल्में सफल हुईं। जगदीप का अपना होम प्रोडक्शन भी है और इसके अलावा उन्होंने कुछ फिल्में निर्देशित भी की थीं। जगदीप इंडस्ट्री के लेजेंड एक्टर थे और उनके काम के जरिए उन्हें हमेशा फैंस याद रखेंगे।

यह भी पढ़ें- Sushant Singh Rajput के बाद इस एक्टर ने की आत्महत्या, इस एक्टर ने कही ये बात