दो दिन पहले दुनिया के सबसे अमीर आदमी Bill Gates ने अपनी पत्नी Melinda Gates से अलग होने की घोषणा सोशल मीडिया पर की है. Bill Gates Family काफी पॉपुलर है और इनकी एकता की खबरें अक्सर हमने पढ़ीं फिर ऐसा क्या हुआ जो ये बिल गेट्स अपनी पत्नी से अलग हो रहे हैं. इस बात की घोषणा दोनों ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर किया.
pic.twitter.com/padmHSgWGc
— Bill Gates (@BillGates) May 3, 2021
बिल गेट्स ने लिखा, ‘अपने रिश्ते पर काम करने के बाद हमने ये शादी खत्म करने का फैसला लिया है. 27 सालों में हमारे तीन बच्चे हुए जिन्हें हमने पालकर बड़ा किया. हमने एक फाउंडेशन बनाया है जिसमें लोगों के स्वास्थ्य और अच्छे जीवन के लिए काम किया जाता है. हम इस मिशन के लिए आज भी एक जैसी सोच रखते हैं और आगे भी साथ काम करेंगे. हम एक-दूसरे की प्राइवेसी का सम्मान करते हुए नए जीवन की शुरुआत कर रहे हैं. उम्मीद है कि आप लोग हमारे परिवार की प्राइवेसी बनाए रखेंगे और हमारा साथ देंगे.’
कौन हैं बिल गेट्स की पत्नी? | Who is wife of Bill Gates
मेलिंडा का जन्म 15 अगसत्, 1964 को यूनाइटेड स्टेट्स के टेक्सास में हुआ था. इन्होंने कम्यूटर साइंस और इकॉनोमिक्स सबजेक्ट्स से बैचलर की डिग्री ली है. इसके बाद Duke University से MBA किया. मेलिंडा माइक्रोसॉफ्ट में मैनेजर के तौर पर करती हैं और Bill Gates के साथ मिलकर स्वास्थ्य, शिक्षा और ग्रामिण इलाकों में कई तरह के संस्था चलाती हैं. साल 2019 में इन्होंने The Moment of Lift: How Empowering Women Changes the World नाम की एक किताब लॉन्च की थी जिसे इन्होंने खुद ही लिखा था.
बिल गेट्स का परिवार | Bill Gates Family
A post shared by Bill Gates (@thisisbillgates)
साल 1986 में बिल गेट्स और मेलिंडा गेट्स की पहली मुलाकात न्यूयॉर्क में एक इवेंट में हुई थी. इस दौरान दोनों ऑफिशियली अक्सर मिलने लगे और दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे. कुछ समय तक दोस्ती निभाई और फिर बिल गेट्स उन्हें प्रपोज कर दिया. बिल गेट्स ने एक इंटरव्यू में बताया था कि पहले तो मेलिंडा ने उनके प्रपोजल को डिफ्यूज कर दिया था लेकिन बाद में वो मान गई थीं. साल 1993 में दोनों ने सगाई की और साल 1994 में बिल गेट्स ने मेलिंडा के साथ शादी कर ली थी. इन्हें तीन बच्चे Rory John Gates, Jennifer Katharine Gates, Phoebe Adele Gates हैं.
यह भी पढ़ें- रोहित सरदाना की पत्नी कौन हैं? जानें वरिष्ठ पत्रकार से जुड़ी हर बात
दो दिन पहले दुनिया के सबसे अमीर आदमी Bill Gates ने अपनी पत्नी Melinda Gates से अलग होने की घोषणा सोशल मीडिया पर की है. Bill Gates Family काफी पॉपुलर है और इनकी एकता की खबरें अक्सर हमने पढ़ीं फिर ऐसा क्या हुआ जो ये बिल गेट्स अपनी पत्नी से अलग हो रहे हैं. इस बात की घोषणा दोनों ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर किया.
pic.twitter.com/padmHSgWGc
— Bill Gates (@BillGates) May 3, 2021
बिल गेट्स ने लिखा, ‘अपने रिश्ते पर काम करने के बाद हमने ये शादी खत्म करने का फैसला लिया है. 27 सालों में हमारे तीन बच्चे हुए जिन्हें हमने पालकर बड़ा किया. हमने एक फाउंडेशन बनाया है जिसमें लोगों के स्वास्थ्य और अच्छे जीवन के लिए काम किया जाता है. हम इस मिशन के लिए आज भी एक जैसी सोच रखते हैं और आगे भी साथ काम करेंगे. हम एक-दूसरे की प्राइवेसी का सम्मान करते हुए नए जीवन की शुरुआत कर रहे हैं. उम्मीद है कि आप लोग हमारे परिवार की प्राइवेसी बनाए रखेंगे और हमारा साथ देंगे.’
कौन हैं बिल गेट्स की पत्नी? | Who is wife of Bill Gates
मेलिंडा का जन्म 15 अगसत्, 1964 को यूनाइटेड स्टेट्स के टेक्सास में हुआ था. इन्होंने कम्यूटर साइंस और इकॉनोमिक्स सबजेक्ट्स से बैचलर की डिग्री ली है. इसके बाद Duke University से MBA किया. मेलिंडा माइक्रोसॉफ्ट में मैनेजर के तौर पर करती हैं और Bill Gates के साथ मिलकर स्वास्थ्य, शिक्षा और ग्रामिण इलाकों में कई तरह के संस्था चलाती हैं. साल 2019 में इन्होंने The Moment of Lift: How Empowering Women Changes the World नाम की एक किताब लॉन्च की थी जिसे इन्होंने खुद ही लिखा था.
बिल गेट्स का परिवार | Bill Gates Family
A post shared by Bill Gates (@thisisbillgates)
साल 1986 में बिल गेट्स और मेलिंडा गेट्स की पहली मुलाकात न्यूयॉर्क में एक इवेंट में हुई थी. इस दौरान दोनों ऑफिशियली अक्सर मिलने लगे और दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे. कुछ समय तक दोस्ती निभाई और फिर बिल गेट्स उन्हें प्रपोज कर दिया. बिल गेट्स ने एक इंटरव्यू में बताया था कि पहले तो मेलिंडा ने उनके प्रपोजल को डिफ्यूज कर दिया था लेकिन बाद में वो मान गई थीं. साल 1993 में दोनों ने सगाई की और साल 1994 में बिल गेट्स ने मेलिंडा के साथ शादी कर ली थी. इन्हें तीन बच्चे Rory John Gates, Jennifer Katharine Gates, Phoebe Adele Gates हैं.
यह भी पढ़ें- रोहित सरदाना की पत्नी कौन हैं? जानें वरिष्ठ पत्रकार से जुड़ी हर बात