Tarak Mehta Ka Ulta Chashma
भारत में ज्यादातर घरों में एक ही टीवी होती है और फिर जब पूरी फैमिली एक साथ बैठती है तो वो नहीं देख पाते जो सब देखना चाहते हैं क्योंकि सबकी एक ही पसंद हो ये तो नामुमकिन बात है ना. इसलिए ही सब चैनल ने एक सीरियल बनाया जिसे बच्चे से लेकर बूढ़े भी पसंद करते हैं और सीरियल का नाम है ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’, जिसमें मजेदार किस्से भी हैं, सोशल मैसेज भी हैं और बड़ों के लिए गंभीर मुद्दे भी हैं. साल 2008 में शुरु हुए इस सीरियल को पूरे 10 साल हो गए हैं लेकिन इसकी TRP आज तक कम नहीं हुई. ये सीरियल हमेशा से टॉप-3 में रहता है और इसी तीन के ग्राफ में ऊपर नीचे जाता है.
10 साल का हो गया ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा
Image Courtesy : sabtv
साल 2008 में शुरु होने वाले ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ ने अपने 2500 एपिसोड पूरे कर लिये हैं. इसके साथ ही यह शो हम भारतीयों का सबसे लोकप्रिय और सबसे ज्यादा देखे जाने वाला शो बन चूका है. अब चलिए बताते हैं आपको इस शो की स्टारकास्ट की एक दिन की फीस.
1. दिलीप जोशी:
Image Courtesy : Patrika
इस शो में दिलीप जोशी ‘जेठा लाल चम्पकलाल गडा’ का किरदार निभाते हैं. क्योंकि वे बॉलीवुड स्टार हैं इसलिए ये सबसे ज्यादा फीस चार्ज करते हैं. दिलीप जोशी इस शो के सबसे महंगे कलकार है जिन्हें एक दिन के लगभग 50,000 रूपये की फीस दी जाती है.
2. दिशा वकानी:
Image Courtesy : India Forums
इस शो का दूसरा सबसे महंगा सीरियल की दूसरी सबसे खुबसूरत अदाकारा हैं दिशा वकानी. इस शो में ‘दया जेठालाल गडा’ का किरदार निभाने वाली इस लीड एक्ट्रेस को 40,000 रुपये की फीस प्रतिदिन मिलती है.
3. शैलेश लोधा :
Image Courtesy : SifetBabo
शैलेश लोधा का इस सीरियल में एक अहम किरदार तारक मेहता के किरदार में है. इसलिए उन्हें 32,000 रुपये एक दिन की फीस चार्ज की जाती है.
4. नेहा मेहता :
Image Courtesy : sabtv
इस शो का दूसरा खूबसूरत चेहरा नेहा मेहता का है जो शो में मिसेज अंजली तारक मेहता का किरदार निभाती हैं. वे इस शो में काम करने के लिये एक दिन के पूरे 25,000 रूपये की फीस चार्ज करती हैं.
5. तनुज महाशब्दे :
Image Courtesy : TellyChakkar
तनुज इस सीरियल में बबिता के पति और कृष्णन सुभ्रमन्यम अय्यर का किरदार निभाते है. तनुज इस शो में एक दिन के 23,000 की फीस चार्ज करते है.
6. मुनमुन दत्ता :
Image Courtesy : Dailyhunt
सीरियल की सबसे खूबसरत अभिनेत्री मुनमुन दत्ता इस शो में ‘बबिता’ का किरदार निभाती है. मुनमुन इस शो में एक दिन के काम के लिए 30,000 रूपये फीस चार्ज करती हैं.
7. मंदर चंदवाकर :
Image Courtesy : TellyChakkar
टीवी कलकार मंदर चंदवाकर इस शो में एक टीचर ‘आत्माराम तुकाराम भिड़े’ का किरदार निभा रहे है. ये एक दिन काम करने के लिये इस शो से 30,000 की फीस चार्ज करते है.
8. सोनालिका जोशी :
Image Courtesy : MotivateMe
टीवी एक्ट्रेस सोनालिका जोशी इस शो में ‘माधवी आत्माराम भिड़े’ का किरदार निभाती है. सोनालिका इस शो में काम करने के लिए एक दिन के 25,000 रुपये फीस लेती है.
9. आजाद कवी :
Image Courtesy : sabtv
इस शो में आजाद कवी ‘डॉक्टर हंसराज हाथी’ का किरदार निभाते है. आजाद इस शो में डॉक्टर हाथी का किरदार निभाने के लिए एक दिन के 25,000 की फीस लेते है.
10. अम्बिका रंजंकर :
Image Courtesy : Bollywood CDS
इस शो में अम्बिका, डॉ हाथी की पत्नी उर्फ़ कोमल हंसराज हाथी का किरदार निभाती है. जहां अम्बिका, कोमल हंसराज का किरदार को निभाने के लिये 26,000 की फीस लेती है.
11. गुरुचरण सिंह :
Image Courtesy : TellyChakkar
गुरुचरण सिंह सोढ़ी जिसे हम इस सीरियल में ‘रोशन सिंह हरजीत सिंह सोढ़ी’ का किरदार निभाते है. इस सीरियल में वह एक दिन काम करने के लिए 28,000 रुपये की फीस लेते है.
12. जेनिफर मिस्ट्री बन्सिवाल :
Image Courtesy : tellychakkar
जेनिफर मिस्ट्री इस शो में ‘रोशन कौर रोशन सिंह सोढ़ी’ का किरदार निभाती है. जहां वो इस शो काम करने के लिए एक दिन के 22,000 की फीस लेती है.
13. श्याम पाठक :
Image Courtesy : India
श्याम पाठक इस सीरियल में एक जौर्निलिस्ट है और शो में ‘पोपटलाल पांडे’ का किरदार निभाते है. जहां वह इस शो में काम करने के लिए एक दिन के पुरे 28,000 फीस लेते है.
14. घनश्याम नायक :
Image Courtesy : twitter
घनश्याम नायक इस शो में ‘नटवरलाल प्रभाशंकर उद्हैवाला’ यानि नट्टू काका के किरदार को निभाते है. घनश्याम नायक इस शो में काम करने के लिये एक दिन की 3,0000 फीस लेते है.
15. अमित भट्ट :
Image Courtesy : SifetBabo
अमित भट्ट इस शो में जेठा लाल के पिता उर्फ़ ‘चम्पकलाल जयंतीलाल गडा’ का किरदार निभाते है. वहीं इस शो में अमित भट्ट एक दिन काम करने के लिये 35,000 रूपये की फीस चार्ज करते है.
Tarak Mehta Ka Ulta Chashma
भारत में ज्यादातर घरों में एक ही टीवी होती है और फिर जब पूरी फैमिली एक साथ बैठती है तो वो नहीं देख पाते जो सब देखना चाहते हैं क्योंकि सबकी एक ही पसंद हो ये तो नामुमकिन बात है ना. इसलिए ही सब चैनल ने एक सीरियल बनाया जिसे बच्चे से लेकर बूढ़े भी पसंद करते हैं और सीरियल का नाम है ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’, जिसमें मजेदार किस्से भी हैं, सोशल मैसेज भी हैं और बड़ों के लिए गंभीर मुद्दे भी हैं. साल 2008 में शुरु हुए इस सीरियल को पूरे 10 साल हो गए हैं लेकिन इसकी TRP आज तक कम नहीं हुई. ये सीरियल हमेशा से टॉप-3 में रहता है और इसी तीन के ग्राफ में ऊपर नीचे जाता है.
10 साल का हो गया ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा
Image Courtesy : sabtv
साल 2008 में शुरु होने वाले ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ ने अपने 2500 एपिसोड पूरे कर लिये हैं. इसके साथ ही यह शो हम भारतीयों का सबसे लोकप्रिय और सबसे ज्यादा देखे जाने वाला शो बन चूका है. अब चलिए बताते हैं आपको इस शो की स्टारकास्ट की एक दिन की फीस.
1. दिलीप जोशी:
Image Courtesy : Patrika
इस शो में दिलीप जोशी ‘जेठा लाल चम्पकलाल गडा’ का किरदार निभाते हैं. क्योंकि वे बॉलीवुड स्टार हैं इसलिए ये सबसे ज्यादा फीस चार्ज करते हैं. दिलीप जोशी इस शो के सबसे महंगे कलकार है जिन्हें एक दिन के लगभग 50,000 रूपये की फीस दी जाती है.
2. दिशा वकानी:
Image Courtesy : India Forums
इस शो का दूसरा सबसे महंगा सीरियल की दूसरी सबसे खुबसूरत अदाकारा हैं दिशा वकानी. इस शो में ‘दया जेठालाल गडा’ का किरदार निभाने वाली इस लीड एक्ट्रेस को 40,000 रुपये की फीस प्रतिदिन मिलती है.
3. शैलेश लोधा :
Image Courtesy : SifetBabo
शैलेश लोधा का इस सीरियल में एक अहम किरदार तारक मेहता के किरदार में है. इसलिए उन्हें 32,000 रुपये एक दिन की फीस चार्ज की जाती है.
4. नेहा मेहता :
Image Courtesy : sabtv
इस शो का दूसरा खूबसूरत चेहरा नेहा मेहता का है जो शो में मिसेज अंजली तारक मेहता का किरदार निभाती हैं. वे इस शो में काम करने के लिये एक दिन के पूरे 25,000 रूपये की फीस चार्ज करती हैं.
5. तनुज महाशब्दे :
Image Courtesy : TellyChakkar
तनुज इस सीरियल में बबिता के पति और कृष्णन सुभ्रमन्यम अय्यर का किरदार निभाते है. तनुज इस शो में एक दिन के 23,000 की फीस चार्ज करते है.
6. मुनमुन दत्ता :
Image Courtesy : Dailyhunt
सीरियल की सबसे खूबसरत अभिनेत्री मुनमुन दत्ता इस शो में ‘बबिता’ का किरदार निभाती है. मुनमुन इस शो में एक दिन के काम के लिए 30,000 रूपये फीस चार्ज करती हैं.
7. मंदर चंदवाकर :
Image Courtesy : TellyChakkar
टीवी कलकार मंदर चंदवाकर इस शो में एक टीचर ‘आत्माराम तुकाराम भिड़े’ का किरदार निभा रहे है. ये एक दिन काम करने के लिये इस शो से 30,000 की फीस चार्ज करते है.
8. सोनालिका जोशी :
Image Courtesy : MotivateMe
टीवी एक्ट्रेस सोनालिका जोशी इस शो में ‘माधवी आत्माराम भिड़े’ का किरदार निभाती है. सोनालिका इस शो में काम करने के लिए एक दिन के 25,000 रुपये फीस लेती है.
9. आजाद कवी :
Image Courtesy : sabtv
इस शो में आजाद कवी ‘डॉक्टर हंसराज हाथी’ का किरदार निभाते है. आजाद इस शो में डॉक्टर हाथी का किरदार निभाने के लिए एक दिन के 25,000 की फीस लेते है.
10. अम्बिका रंजंकर :
Image Courtesy : Bollywood CDS
इस शो में अम्बिका, डॉ हाथी की पत्नी उर्फ़ कोमल हंसराज हाथी का किरदार निभाती है. जहां अम्बिका, कोमल हंसराज का किरदार को निभाने के लिये 26,000 की फीस लेती है.
11. गुरुचरण सिंह :
Image Courtesy : TellyChakkar
गुरुचरण सिंह सोढ़ी जिसे हम इस सीरियल में ‘रोशन सिंह हरजीत सिंह सोढ़ी’ का किरदार निभाते है. इस सीरियल में वह एक दिन काम करने के लिए 28,000 रुपये की फीस लेते है.
12. जेनिफर मिस्ट्री बन्सिवाल :
Image Courtesy : tellychakkar
जेनिफर मिस्ट्री इस शो में ‘रोशन कौर रोशन सिंह सोढ़ी’ का किरदार निभाती है. जहां वो इस शो काम करने के लिए एक दिन के 22,000 की फीस लेती है.
13. श्याम पाठक :
Image Courtesy : India
श्याम पाठक इस सीरियल में एक जौर्निलिस्ट है और शो में ‘पोपटलाल पांडे’ का किरदार निभाते है. जहां वह इस शो में काम करने के लिए एक दिन के पुरे 28,000 फीस लेते है.
14. घनश्याम नायक :
Image Courtesy : twitter
घनश्याम नायक इस शो में ‘नटवरलाल प्रभाशंकर उद्हैवाला’ यानि नट्टू काका के किरदार को निभाते है. घनश्याम नायक इस शो में काम करने के लिये एक दिन की 3,0000 फीस लेते है.
15. अमित भट्ट :
Image Courtesy : SifetBabo
अमित भट्ट इस शो में जेठा लाल के पिता उर्फ़ ‘चम्पकलाल जयंतीलाल गडा’ का किरदार निभाते है. वहीं इस शो में अमित भट्ट एक दिन काम करने के लिये 35,000 रूपये की फीस चार्ज करते है.