UP Election 2022: यूपी में 7 चरणों मे होंगे चुनाव, देखें किस क्षेत्र में कब है वोटिंग?

0
209

उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान 8 जनवरी, 2022 को चुनाव आयोग (Election Commission of India) ने कर दिया है. यूपी में 7 चरणों में चुनाव होने हैं जिसमें से 10 फरवरी से पहले चरण की वोटिंग होगी. दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, 5वां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और सातवां चरण 7 मार्च को पूरा होगा. इसके बाद 10 मार्च के दिन मतगणना होगी और इसी दिन नतीजे भी आएंगे. UP Election 2022 date Full List यहां हम आपको दिखाएंगे.

यूपी में कब कहां होंगे मतदान ? | UP Election 2022 date Full List

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 का पूरा शेड्यूल

मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में 29 प्रतिशत वोटर पहली बार वोट डालने वाले हैं. इस बार वोटिंग टाइमिंग एक घंटे के लिए बढ़ाई गई है. इसके साथ ही पदयात्रा, रोड शो, साइकिल-बाइक रैली पर 15 जनवरी तक रोक रहेगी.

2022 विधानसभा चुनावों का ऐलान: UP में 7 चरणों मे चुनाव होगा-

प्रथम चरण-10 फरवरी

द्वितीय चरण-14 फरवरी

तृतीय चरण-20 फरवरी

चतुर्थ चरण-23 फरवरी

पांचवा चरण-27 फरवरी

छठा चरण-3 मार्च

सातवां चरण-7 मार्च

10 मार्च को होगी मतगणना.

बता दें, उत्तर प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल 14 मई, 2022 को पूरा हो जाएगा. ऐसे में 14 मई से पहले किसी भी हाल में विधानसभा और नई सरकार का गठन करना जरूरी है. प्रदेश में कुल 403 विधानसभा सीटें हैं. अगर साल 2017 के मतदान की बात करें तो भाजपा जनता पार्टी (BJP) ने बहुमत हासिल की थी. बीजेपी से सीएम उम्मीदवार योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री पद के लिए चुने गए थे. अब एक बार फिर सपा से अखिलेश यादव, बसपा से मायावती, कांग्रेस से प्रियंका गांधी वाड्रा मैदान में हैं.