Sushant Singh Rajput की आखिरी फिल्म रिलीज पर आया परिवार का बड़ा बयान

0
189

बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर Sushant Singh Rajput को हमारे बीच से गए 13 दिन हो गए। पटना स्थित उनके घर में पिता और बहनों सहित परिवार ने सुशांत को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। उस घर की क्या स्थिति होगी ये हमारे और आपके एहसास से परे ही है, ये दर्द सुशांत के पिता और बहने अच्छे से समझ सकती हैं। परिवार ने एक GoodBye Sushant प्रेस नोट जारी किया और अपनी भावनाएं लिखीं। अब बॉलीवुड से ये खबर आ रही है कि उनकी आखिरी फिल्म दिल बेचारा डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज किया जाएगा लेकिन सुशांत का परिवार ये नहीं चाहता। जानिए सुशांत के चचेरे भाई ने इस बारे में क्या एतराज़ जताया है?

Sushant Singh Rajput के परिवार ने दिया ये बयान

Poster of Dil Bechara

24 जुलाई को Sushant Singh Rajput की आखिरी फिल्म Dil Bechara का प्रीमियर ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर होगा। सुशांत को ट्रिब्यूट देते हुये इसे सभी सब्सक्राइबर्स के साथ नॉन-सब्सक्राइबर्स के लिये भी इस फिल्म को फ्री में उपलब्ध कराने का फैसला हुआ है। इस बात से सुशांत के फैन नाराज हैं क्योंकि वे इस फिल्म को बड़े पर्दे पर देखना चाहते हैं। सुशांत की आखिरी फिल्म बड़े पर्दे पर आए ऐसा उनका परिवार भी चाहता है। सुशांत के परिवार ने फिल्म की डिजिटल रिलीज से आपत्ति जताई और कहा- अब तो बंद करो सुशांत के साथ नाइंसाफी। सुशांत सिंह राजपूत के चचेरे भाई और भाजपा विधायक नीरज सिंह बबलू ने फिल्म की डिजिटल रिलीज को सुशांत के खिलाफ साजिश बताया। उनका कहना है कि ये सुशांत की आत्मा के साथ गलत हो रहा है। डिजिटल रिलीज करने से जाहिर हो रहा है कि अभी भी उनके (सुशांत) खिलाफ साजिश चालू ही है। उन्होंने कहा, ‘हम इस फिल्म के निर्माताओं का विरोध करते हैं। थिएटर में फिल्म रिलीज होती तो इसका अलग ही महत्व होता। पता चलता कि फिल्म कितने लोगों ने देखी, कितना रिकॉर्ड कायम की। डिजिटल पर ये सब पता नहीं चलेगा, हमारी गुजारिश है कि इस फैसले को तुरंत को बदला जाए। इस फिल्म को सिनेमाघरों में ही रिलीज हो।’

See also  करियर के बुलंदी पर पहुंचने के बाद सुशांत सिंह राजपूत ने ऐसा क्यों किया?

वहीं Disney+ Hotstar ने फिल्म की रिलीज डेट को लेकर लिखा, ‘एक कहानी प्यार, उम्मीद और अंतहीन यादों की। दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत की विरासत का जश्न, जो सभी के मन में हमेशा रहेगी और सबका प्यार पाती रहेगी। दिल बेचारा सभी के लिए 24 जुलाई को आ रही है।’

A story of love, hope, and endless memories. Celebrating the late #SushantSinghRajput‘s legacy that will be etched in the minds of all and cherished forever.#DilBechara coming to everyone on July 24. pic.twitter.com/hG5VMW3WAZ

— Disney+ Hotstar (@DisneyPlusHS) June 25, 2020

इसके साथ ही कास्टिंग डायरेक्टर से फिल्म निर्देसक मुकेश छाबड़ा की ये पहली फिल्म है। रॉकस्टार फेम संजना सांघी इसमें सुशांत के साथ लीड एक्ट्रेस के तौर पर हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान करते हुए लिखा, ‘सुशांत के प्यार और सिनेमा के प्रति प्यार के लिए ये फिल्म सभी सब्सक्राइबर्स और नॉन-सब्सक्राइबर्स के होगी।’

बता दें मुकेश छाबड़ा ने फिल्म का ऐलान मार्च 2018 में किया था, ये फिल्म साल 2012 में आई हॉलीवुड फिल्म जॉन ग्रीन के नॉवेल द फॉल्ट इन आवर स्टार्स पर आधारित है। पहले ये फिल्म 29 नवंबर, 2019 को रिलीज होने वाली थीं, लेकिन किसी कारण इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ाते हुए 8 मई, 2020 हुई थी। मगर लॉकडाउन के कारण फिल्म रिलीज नहीं हो पाई।

यह भी पढ़ें- क्या होता है विसरा? पोस्टमार्टम के बाद इसे क्यों रखा जाता है सुरक्षित?, जानिए