Relationship : बड़ी उम्र की महिलाओं को डेट करने के जबरदस्त फायदे

0
522

Relationship में रहने वाले सभी कपल्स अपने पार्टनर से एक ही चीज चाहते हैं कि वे रिश्ते में मेच्योरिटी दिखाएं. आजकल बॉलीवुड में ट्रेंड चल रहा है जब लड़का या लड़की अपने पार्टनर से उम्र में काफी बड़े रह रहे हैं. इनमें अमेरिकन सिंगर Nick Jonas ने अपने से 11 साल Priyanka Chopda के साथ शादी कर ली तो 33 साल के बॉलीवुड एक्टर Arjun Kapoor भी 45 साल की मलाइका अरोड़ा के प्यार में हैं. ऐसा हमेशा से ही चला आ रहा है जब कपल्स के बीच लंबा Age Gape रहा है. यहां हम आपको Relationship with elder Girlfriend के फायदों के बारे में बताएंगे।

बड़ी उम्र की महिला को डेट करने के फायदे | Relationship with elder Girlfriend

कुछ लोग समय निकलने के बाद डेटिंग करते हैं. इस वर्ग में शामिल हैं बड़ी उम्र के लोग. डेटिंग करने के मामले में बड़ी उम्र की महिलाएं भी पीछे नहीं हैं. बड़ी उम्र की महिलाओं से डेटिंग में कुछ बातों का खास ख्याल रखना भी आवश्यक है. महिलाओं को आकर्षित करने के लिए किशोरावस्था की बचकानी हरकतों को भूल जायें. संभव हो तो अपनी उम्र के बराबर के साथी के साथ डेटिंग करें. आइए जानें बड़ी उम्र की महिलाओं से डेटिंग के बारे में.

1. डेटिंग के मामले में बड़ी उम्र की महिलाएं अधिक परिपक्व होती हैं. इसीलिए उनसे कुछ भी बात करने से पहले अच्छी तरह से सोच समझ लेना चाहिए.

2. उपहार और सरप्राइज हर लड़की को पसंद है. लेकिन अपनी उम्र के अधिक उम्र की महिला को उपहार देने से पहले उनकी पसंद-नापसंद जानना भी बेहद जरूरी होता है.

See also  कभी सड़कों पर पेन बेचकर Johnny Lever करते थे गुजारा, इस तरह बने कॉमेडी किंग

3. डेटिंग और संबंधों में गहरा ताल्लुक है. इसीलिए महिलाओं को आकर्षित करने के लिए डेटिंग के दौरान अपने आपसी संबंधों का भी ख्याल रखें.

4. अपनी प्रशंसा सुनना हर महिला को पसंद होता है लेकिन अपनी उम्र से अधिक उम्र की महिला की प्रशंसा चापलूसी भरी करें इससे आपकी स्थिति हास्यप्रद हो सकती है. प्रशंसा करें लेकिन ईमानदारी से.

Relationship with elder Girlfriend

5. महिलाओं के साथ डेटिंग के दौरान उनके काम, लक्ष्य, करियर और उन्नति , उनके हितों इत्यादि के बारे में बातचीत करना ज्यादा बेहतर रहता है, बजाय इसके कि उनकी पसंद-नापसंद के बारे में बातचीत की जाए.

6. बड़ी उम्र की महिलाओं से डेटिंग के समय गंभीर बातें करने में भी कोई बुराई नहीं होनी चाहिए.

7. डेटिंग करने के मामले में पुरूषों को ऐसी जगह की व्यवस्था करनी चाहिए जहां शांत वातावरण हो और बहुत शोर-शराबा न हो.

8. बड़ी उम्र की महिलाओं से डेटिंग करने के मामले में उत्साह और अधिक जोश दिखाना ठीक नहीं बल्कि सभ्य व्यवहार करना जरूरी है.

9. महिलाओं को आकर्षित करने और माहौल को हल्का -फुल्का बनाने के लिए हंसी-मजाक करना भी जरूरी है, साथ ही ध्यान रहे कि अतीत के बारे में कोई बात न हों. हां करियर के विषय में आई दिक्कतों के बारे में बातचीत करते हुए सहज हुआ जा सकता है.

10. संभव हो तो ऐसी जगह पर जाएं जहां धीमे संगीत में डांस का मज़ा लिया जा सके. आप कुछ समय बाद अपने साथी को डांस के लिए प्रपोज़ भी कर सकते हैं.

11. डेटिंग के दौरान कोई भी तनाव वाली बात न करें क्योंकि महिलाएं आमतौर पर अपना मूड बदलने या तनाव दूर करने के लिए डेटिंग पर जाना पसंद करती हैं.

See also  Krishna Janmashtami 2020: बांसुरी सहित इन चीजों से है कान्हा को अत्यधिक प्रेम

Relationship with elder Girlfriend

12. डेटिंग के दौरान रिश्तों में मर्यादा के साथ-साथ दोस्ती का चुलबुलापन न हो तो डेटिंग और संबंध दोनों ही नीरस-से लगते है.

इन टिप्स को अपनाकर ना सिर्फ आप Relationship with elder Girlfriend कर सकते हैं बल्कि महिलाओं को आकर्षित किया जा सकता है बल्कि डेटिंग से संबंधों को और भी अधिक प्रगाढ़ बनाया जा सकता है. इसके अलावा Relationship Tips हम आपगे आपको और भी देते रहेंगे.

यह भी पढ़ें-लड़कियों की इन 12 अदाओं पर मरते हैं हर लड़के