How to Make Money Online in Hindi- आज के समय में हर कोई instant money के चक्कर में रहता है, मतलब हर कोई पैसा कमाना चाहता है लेकिन ज्यााद मेहनत के बिना. इसलिए Google पर how to earn money online सर्च करते रहते हैं क्योंकि सभी जानते हैं कि पैसा इंसान के लिए कितना जरूरी होता है और इसके बिना कोई भी एक कदम आगे नहीं बढ़ सकता है. आज के यूथ हर बात में पैसा कमाने की बात करते हैं और ideas to make money के बारे में एक दूसरे से बातें करते रहते है. इस बात को ध्यान में रखकर ही हम आपके लिए रोचक सफर पर how to become rich यानी ऑनलाइन रुपये कैसे कमाएं इसके बारे में बताने जा रहे हैं.
इन तरीकों से कमाएं ऑनलाइन पैसे | Make Money Online
हर इंसान का टैलेंट अलग होता है कोई writing अच्छी करता है तो कोई singing तो कोई किसी और चीज में मास्टर होता है. अगर आपके पास भी कोई टैलेंट है तो आप भी make money online fast कर सकते हैं.
Blogging se paise kamaye
Make Money Online
इंटरनेट पर पैसे कमाने के कई तरीके हैं उन्हीं में से एक है ब्लॉगिंग जिसमें आप अपने लिखने के हुनर को सामने लाकर ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं. Blogging के लिए 2 चीजें जरूरी होती हैं एक किसी चीज में माहिर होना (Expert in any Field) और दूसरा लिखने की कला (Writing Skill). इसके अलावा ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके होते हैं लेकिन आपको 3 बेस्ट तरीके बताते हैं..
- Advertisement – बहुत सारी Online Advertisement Company हैं जिनके ads आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट में देकर पैसा कमा सकते हैं. कुछ Popular online advertisement company है जो आपके ब्लॉग को विज्ञापन देकर कमा सकते हैं.
- Affiliate Marketing – ये दूसरा रास्ता है जो दूसरों की चीजें Sell करने में मदद करने से भी पैसा कमाया जा सकता है. जब आप Online बिकने वाला कोई Product सेल करने में मदद कर सकते हैं. कुछ कंपनियां इसमें सैलरी और कमीशन दोनों देते हैं मगर कुछ कंपनियां सिर्फ कमीशन पर रखते हैं लेकिन ये सब आप ऑनलाइन अच्छे कमीशन के तौर पर कमा सकते हैं.
YouTube se Paise kamaye
YouTube के बारे में आजकल सभी जानते हैं और ज्यादातर लोग यहां पर अपने टैलेंट को सामने लाते हैं. यूट्यूब्य दुनिया का 3rd Most Popular Website है जहां पर मिलियन व्यूज होते हैं और YouTube उन्हें इसका पैसा देता है. Content लिखने को Blogging कहते हैं और Video के जरिए पैसे कमाने को Vlogging कहते हैं. यहां पर भी आप क्रिएटिव वीडियो बनाकर पैसे कमा सकते हैं.
Online Tution से कमाएं पैसे
आजकल बहुत से लोग ऑफलाइन से ज्यादा ऑनलाइन कोर्स लेना पसंद करते हैं. आखिर ये ऑनलाइन कोर्स क्या होता है इसके बारे में आपको जरूर जानना चाहिए. ये एक ऐसा platform hai जहां पर लोग पैसे खर्च करके अपना मनपसंद स्किल सीख सकते हैं. ऐसा मान लीजिए कि आपको फोटोग्राफी में इंट्रेस्ट है तो ये सीखने के लिए आप एकेडमी ज्वाइन करते हैं लेकिन बहुत से लोग इसे ऑनलाइन सीखना चाहते हैं तो आप इसे अपने वेबसाइट के जरिए या फिर यूट्यूब पर इसका वीडियो अपलोड कर सकते हैं. Udemy आपकी जानकारी को शेयर करने का एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म है. यहां आप रजिस्टर करके अपने Complete Course Video और Documents के जरिए अपलोड कर सकते हैं.
Make Money Online
इसके बाद आपको उस कोर्स की एक प्राइज सेट करना होगा और जो कोई भी आपका कोर्स लेना चाहेगा वो Udemy के जरिए पेमेंट करके जब और जहां चाहे पढ़ सकेगा.
अपनी Skill को बेचकर पैसे कमाएं
अगर आपमें SEO, SMO, Coding, Web Desinging, Link Building,Logo Designing का काम जानते हैं तो भी आप Online Paise kama sakte hain. अगर आप भी ऐसे किसी ऑनलाइन काम में माहिर हैं तो घर बैठे पैसे कमा सकते हैं. अपनी स्किल के जरिए Money कमाने का सबसे बेहतर प्लेटफॉर्म हैं.
Online Paid Surveys से कमाए पैसे
ये बहुत ही आसान और सुरक्षित तरीका है जो ऑनलाइन पैसे कमाकर आप अपनी जेब भर सकते हैं. यहां पर यूजर्स को Instructions को फॉलो करना है और ऐसे टास्क को कंप्लीट करने पर आपको ये कंपनीज कुछ पैसे देते हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर इतने आसान से काम के लिए कंपनी पैसे क्यों देती है तो आपको बता दें कि ऑनलाइन सर्वे को मुख्य रूप से सर्वे कंपनीज चलाती हैं और ये सर्वे कंपनीज आमतौर पर प्रसिद्ध उत्पादों और सेवाओं के बारे में Internet Users के व्यूज के लिए पे करती है.
यह भी पढ़ें- एक जानवर (हथिनी) की मौत पर इतना हंगामा क्यों बरपा है भाई…..
Plz Subscribe my Youtube channel-
How to Make Money Online in Hindi- आज के समय में हर कोई instant money के चक्कर में रहता है, मतलब हर कोई पैसा कमाना चाहता है लेकिन ज्यााद मेहनत के बिना. इसलिए Google पर how to earn money online सर्च करते रहते हैं क्योंकि सभी जानते हैं कि पैसा इंसान के लिए कितना जरूरी होता है और इसके बिना कोई भी एक कदम आगे नहीं बढ़ सकता है. आज के यूथ हर बात में पैसा कमाने की बात करते हैं और ideas to make money के बारे में एक दूसरे से बातें करते रहते है. इस बात को ध्यान में रखकर ही हम आपके लिए रोचक सफर पर how to become rich यानी ऑनलाइन रुपये कैसे कमाएं इसके बारे में बताने जा रहे हैं.
इन तरीकों से कमाएं ऑनलाइन पैसे | Make Money Online
हर इंसान का टैलेंट अलग होता है कोई writing अच्छी करता है तो कोई singing तो कोई किसी और चीज में मास्टर होता है. अगर आपके पास भी कोई टैलेंट है तो आप भी make money online fast कर सकते हैं.
Blogging se paise kamaye
Make Money Online
इंटरनेट पर पैसे कमाने के कई तरीके हैं उन्हीं में से एक है ब्लॉगिंग जिसमें आप अपने लिखने के हुनर को सामने लाकर ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं. Blogging के लिए 2 चीजें जरूरी होती हैं एक किसी चीज में माहिर होना (Expert in any Field) और दूसरा लिखने की कला (Writing Skill). इसके अलावा ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके होते हैं लेकिन आपको 3 बेस्ट तरीके बताते हैं..
- Advertisement – बहुत सारी Online Advertisement Company हैं जिनके ads आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट में देकर पैसा कमा सकते हैं. कुछ Popular online advertisement company है जो आपके ब्लॉग को विज्ञापन देकर कमा सकते हैं.
- Affiliate Marketing – ये दूसरा रास्ता है जो दूसरों की चीजें Sell करने में मदद करने से भी पैसा कमाया जा सकता है. जब आप Online बिकने वाला कोई Product सेल करने में मदद कर सकते हैं. कुछ कंपनियां इसमें सैलरी और कमीशन दोनों देते हैं मगर कुछ कंपनियां सिर्फ कमीशन पर रखते हैं लेकिन ये सब आप ऑनलाइन अच्छे कमीशन के तौर पर कमा सकते हैं.
YouTube se Paise kamaye
YouTube के बारे में आजकल सभी जानते हैं और ज्यादातर लोग यहां पर अपने टैलेंट को सामने लाते हैं. यूट्यूब्य दुनिया का 3rd Most Popular Website है जहां पर मिलियन व्यूज होते हैं और YouTube उन्हें इसका पैसा देता है. Content लिखने को Blogging कहते हैं और Video के जरिए पैसे कमाने को Vlogging कहते हैं. यहां पर भी आप क्रिएटिव वीडियो बनाकर पैसे कमा सकते हैं.
Online Tution से कमाएं पैसे
आजकल बहुत से लोग ऑफलाइन से ज्यादा ऑनलाइन कोर्स लेना पसंद करते हैं. आखिर ये ऑनलाइन कोर्स क्या होता है इसके बारे में आपको जरूर जानना चाहिए. ये एक ऐसा platform hai जहां पर लोग पैसे खर्च करके अपना मनपसंद स्किल सीख सकते हैं. ऐसा मान लीजिए कि आपको फोटोग्राफी में इंट्रेस्ट है तो ये सीखने के लिए आप एकेडमी ज्वाइन करते हैं लेकिन बहुत से लोग इसे ऑनलाइन सीखना चाहते हैं तो आप इसे अपने वेबसाइट के जरिए या फिर यूट्यूब पर इसका वीडियो अपलोड कर सकते हैं. Udemy आपकी जानकारी को शेयर करने का एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म है. यहां आप रजिस्टर करके अपने Complete Course Video और Documents के जरिए अपलोड कर सकते हैं.
Make Money Online
इसके बाद आपको उस कोर्स की एक प्राइज सेट करना होगा और जो कोई भी आपका कोर्स लेना चाहेगा वो Udemy के जरिए पेमेंट करके जब और जहां चाहे पढ़ सकेगा.
अपनी Skill को बेचकर पैसे कमाएं
अगर आपमें SEO, SMO, Coding, Web Desinging, Link Building,Logo Designing का काम जानते हैं तो भी आप Online Paise kama sakte hain. अगर आप भी ऐसे किसी ऑनलाइन काम में माहिर हैं तो घर बैठे पैसे कमा सकते हैं. अपनी स्किल के जरिए Money कमाने का सबसे बेहतर प्लेटफॉर्म हैं.
Online Paid Surveys से कमाए पैसे
ये बहुत ही आसान और सुरक्षित तरीका है जो ऑनलाइन पैसे कमाकर आप अपनी जेब भर सकते हैं. यहां पर यूजर्स को Instructions को फॉलो करना है और ऐसे टास्क को कंप्लीट करने पर आपको ये कंपनीज कुछ पैसे देते हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर इतने आसान से काम के लिए कंपनी पैसे क्यों देती है तो आपको बता दें कि ऑनलाइन सर्वे को मुख्य रूप से सर्वे कंपनीज चलाती हैं और ये सर्वे कंपनीज आमतौर पर प्रसिद्ध उत्पादों और सेवाओं के बारे में Internet Users के व्यूज के लिए पे करती है.
यह भी पढ़ें- एक जानवर (हथिनी) की मौत पर इतना हंगामा क्यों बरपा है भाई…..
Plz Subscribe my Youtube channel-