लाखों दिलों को तोड़ विक्की कौशल की हुईं कटरीना कैफ, देखें खूबसूरत तस्वीरें

0
312



बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस कटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने फेमस एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के साथ शादी कर ली है. 9 दिसंबर को राजस्थान के सवाई माधोपुर के सिक्स सेंसेस फोर्ट बरबाड़ा में विक्की-कटरीना (Vicky-Katrina) ने शाही अंदाज में शादी की है. शादी के बाद होटल मैनेजमेंट ने उस गांव के लोगों को मिठाइयां भेजीं और चारों तरफ आतिशबाजी हुई. शादी में परिवार और कुछ दोस्त ही शामिल हुए. अब कटरीना और विक्की के फैंस उनकी शादी की तस्वीरें देखने के लिए परेशान थे जिसे अब एक्ट्रेस ने दूर कर दिया है. Katrina Kaif Wedding Pics यहां हम आपको दिखा रहे हैं.

कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी | Katrina Kaif Wedding Pics

तस्वीरें शेयर करते हुए कटरीना कैफ ने लिखा, ‘हमारे दिलों में केवल प्यार और ग्रेटीट्यूट है जो हमें इस पल तक ले आई. आप सभी के प्यार और आशीर्वाद की कामना करते हुए हम एक साथ इस नये सफर की शुरुआत कर रहे हैं.’

View this post on Instagram

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif)

विक्की कौशल ने भी शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए बिल्कुल वही बात लिखी जो कटरीना कैफ ने लिखी है.



Katrina Kaif Wedding Pics देखते हुए आप भी इस नये कपल को आशीर्वाद दे सकते हैं

View this post on Instagram

A post shared by Vicky Kaushal (@vickykaushal09)

आपको बता दें, कटरीना कैफ और विक्की कौशल ने अभी तक किसी फिल्म में एक साथ काम नहीं किया है. ना ही दोनों ने किसी विज्ञापन में साथ काम किया है लेकिन इनके प्यार की शुरुआत कुछ इस तरह शुरू हुई कि किसी को नहीं पता चला. अंत तक दोनों ने अपने इस रिश्ते को स्वीकार नहीं किया और अब शादी के बंधन में बंधकर दोनों ने अपने प्यार और नई शुरुआत का ऐलान कर दिया है. रोचक सफर की तरफ से Vickat यानी विक्की कौशल और कटरीना कैफ को दाम्पत्य जीवन की शुभकामनाएं.

See also  Adventure Island and Aquatica | Select Your Water Park Experience

इसे भी पढ़ें: कैसा है CDS बिपिन रावत का परिवार? पीछे छोड़ गए दो बेटियां