बॉलीवुड एक्टर Sushant Singh Rajput की मौत के बाद से हर दिन इस केस से जुड़ी कोई ना कोई बात सामने आ रही है। कभी लग रहा कि उनकी हत्या हुई तो कभी मुंबई पुलिस ये यकीन दिला दे रही कि सुशांत ने सच में सुसाइड किया। अब इसी के साथ एक और बात सामने आ रही है कि सुशांत सिंह राजपूत की बॉडी के साथ छेड़छाड़ तो हुई थी। ऐंबुलेंस अटेंडेंट ने ऐसी-ऐसी बातों को दावों के साथ बताई है जिसे चाहकर भी CBI इंकार नहीं कर सकती। आप भी जानिए कौन सी हैं वे हैरान करने वाली बातें…
Sushant Singh Rajput की ऐंबुलेंस अटेंडेंट ने क्या कहा?
Sushant Singh Rajput
सुशांत सिंह राजपूत को लेकर हर दिन नये-नये खुलासे हो रहे हैं। सुशांत की डेडबॉडी लाने वाली ऐंबुलेंस के ड्राइवर के बाद अब अटेंडेंट (कर्मचारी) ने एक अनोखा बयान दिया है। इस अटेंडेंट ने दावा किया है कि वो पुलि के प्रेशर की वजह से बहुत सारी बातें नहीं बता सकता, हालांकि उसने ये बताया है कि जब वो पुलिस टीम के साथ सुशांत के कमरे में दाखिल हुआ था तब उसने सुशांत की बॉडी को अजीब सी अवस्था में देखी थी। टाइम्स नाउ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ऐंबुलेंस अटेंडेंट ने बताया कि उसने पहले भी सुसाइड वाली बॉडीज देखी हैं लेकिन सुशांत की बॉडी अजीब थी। वो पीली पड़ गई थी, और उसने ये भी बताया कि सुशांत के पैर ना सिर्फ मुड़े थे बल्कि उसमें कई निशान भी थे। अटेंडेंट ने ये भी दावा किया है कि सुशांत के गले पर बने निशान उस कुर्ते के नहीं लग रहे थे।
#Exclusive | TIMES NOW speaks to ambulance attendant who saw Sushant’s body. Following are his claims:
•Sushant’s body had turned yellow •There were marks on his leg •Both his legs were bent
Details by Pranesh, Siddhant & Priyank. pic.twitter.com/2QYHfIP9xI
— TIMES NOW (@TimesNow) August 10, 2020
हालांकि ऐसा भी बताया जा रहा है कि जिस समय सुशांत ने फांसी लगाई थी तब उनके पैरों और पलंग के बीच काफी कम दूरी थी। ऐसे में जब उन्होंने फांसी लगाई होगी तो उनके पैरों में चोटें आ सकती हैं। वैसे फॉरेंसिक रिपोर्ट में बताया गया कि सुशांत के गले में मिला निशान उसी कपड़े का है जिससे उन्होंने फांसी लगाई थी। इस खबर के बाद कई व्यूवर्स ने इस मुद्दे पर अपने विचार भी शेयर किये, देखिए वीडियो-
Listen in: Viewers call in from across the country to share their views over the claims made by the ambulance attendant who saw Sushant’s body. pic.twitter.com/RSoLStCrZA
— TIMES NOW (@TimesNow) August 10, 2020
गौरतलब है कि Sushant Singh Rajput का मृत शरीर मुंबई स्थित उनके फ्लैट के रूम में मिला था। पोस्टमार्टम और फॉरेंसिक रिपोर्ट के अलावा मुंबई पुलिस के मुताबिक भी ये मामला सुसाइड का ही है लेकिन सुशांत का परिवार, फैंस, कंगना रनौट, पायल रोहातगी सहित कई लोग इस बात को मानने को तैयार नहीं थे कि सुशातं आत्महत्या कर सकते हैं। इस वजह से उन्होंने बिहार सरकार की मदद से सीबीआई जांच की मांग उठाई थी जिसे केंद्र सरकार ने स्वीकार कर इस Sushant Singh Rajput Suicide Case सीबीआई को सौंप दी है। इस मामले में सुशांत की गर्लफ्रैंड से ईडी (ED) लगातार पूछताछ कर रही है।
यह भी पढ़ें- CBI और CID में क्या होता है अंतर ? इस तरह ये दोनों एजेंसियां करती हैं काम, जानिए
बॉलीवुड एक्टर Sushant Singh Rajput की मौत के बाद से हर दिन इस केस से जुड़ी कोई ना कोई बात सामने आ रही है। कभी लग रहा कि उनकी हत्या हुई तो कभी मुंबई पुलिस ये यकीन दिला दे रही कि सुशांत ने सच में सुसाइड किया। अब इसी के साथ एक और बात सामने आ रही है कि सुशांत सिंह राजपूत की बॉडी के साथ छेड़छाड़ तो हुई थी। ऐंबुलेंस अटेंडेंट ने ऐसी-ऐसी बातों को दावों के साथ बताई है जिसे चाहकर भी CBI इंकार नहीं कर सकती। आप भी जानिए कौन सी हैं वे हैरान करने वाली बातें…
Sushant Singh Rajput की ऐंबुलेंस अटेंडेंट ने क्या कहा?
Sushant Singh Rajput
सुशांत सिंह राजपूत को लेकर हर दिन नये-नये खुलासे हो रहे हैं। सुशांत की डेडबॉडी लाने वाली ऐंबुलेंस के ड्राइवर के बाद अब अटेंडेंट (कर्मचारी) ने एक अनोखा बयान दिया है। इस अटेंडेंट ने दावा किया है कि वो पुलि के प्रेशर की वजह से बहुत सारी बातें नहीं बता सकता, हालांकि उसने ये बताया है कि जब वो पुलिस टीम के साथ सुशांत के कमरे में दाखिल हुआ था तब उसने सुशांत की बॉडी को अजीब सी अवस्था में देखी थी। टाइम्स नाउ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ऐंबुलेंस अटेंडेंट ने बताया कि उसने पहले भी सुसाइड वाली बॉडीज देखी हैं लेकिन सुशांत की बॉडी अजीब थी। वो पीली पड़ गई थी, और उसने ये भी बताया कि सुशांत के पैर ना सिर्फ मुड़े थे बल्कि उसमें कई निशान भी थे। अटेंडेंट ने ये भी दावा किया है कि सुशांत के गले पर बने निशान उस कुर्ते के नहीं लग रहे थे।
#Exclusive | TIMES NOW speaks to ambulance attendant who saw Sushant’s body. Following are his claims:
•Sushant’s body had turned yellow •There were marks on his leg •Both his legs were bent
Details by Pranesh, Siddhant & Priyank. pic.twitter.com/2QYHfIP9xI
— TIMES NOW (@TimesNow) August 10, 2020
हालांकि ऐसा भी बताया जा रहा है कि जिस समय सुशांत ने फांसी लगाई थी तब उनके पैरों और पलंग के बीच काफी कम दूरी थी। ऐसे में जब उन्होंने फांसी लगाई होगी तो उनके पैरों में चोटें आ सकती हैं। वैसे फॉरेंसिक रिपोर्ट में बताया गया कि सुशांत के गले में मिला निशान उसी कपड़े का है जिससे उन्होंने फांसी लगाई थी। इस खबर के बाद कई व्यूवर्स ने इस मुद्दे पर अपने विचार भी शेयर किये, देखिए वीडियो-
Listen in: Viewers call in from across the country to share their views over the claims made by the ambulance attendant who saw Sushant’s body. pic.twitter.com/RSoLStCrZA
— TIMES NOW (@TimesNow) August 10, 2020
गौरतलब है कि Sushant Singh Rajput का मृत शरीर मुंबई स्थित उनके फ्लैट के रूम में मिला था। पोस्टमार्टम और फॉरेंसिक रिपोर्ट के अलावा मुंबई पुलिस के मुताबिक भी ये मामला सुसाइड का ही है लेकिन सुशांत का परिवार, फैंस, कंगना रनौट, पायल रोहातगी सहित कई लोग इस बात को मानने को तैयार नहीं थे कि सुशातं आत्महत्या कर सकते हैं। इस वजह से उन्होंने बिहार सरकार की मदद से सीबीआई जांच की मांग उठाई थी जिसे केंद्र सरकार ने स्वीकार कर इस Sushant Singh Rajput Suicide Case सीबीआई को सौंप दी है। इस मामले में सुशांत की गर्लफ्रैंड से ईडी (ED) लगातार पूछताछ कर रही है।
यह भी पढ़ें- CBI और CID में क्या होता है अंतर ? इस तरह ये दोनों एजेंसियां करती हैं काम, जानिए