Left Hand से काम करने वाले होते है अलग, जानिए इनके बारे में दिलचस्प बातें

0
192

left-handed writting the text I am left-handed

आपमें से ज्यादातर लोग अपने हर काम दाएं हाथ से करते हैं लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं जो Left Hand से सारे काम करते हैं और अपना सारा काम उल्टे हाथ से करते हैं. या फिर ये लोग समाज में अवश्य ही तरक्की करते है.

ऐसे बहुत से मिथ्य हमे अपने आसपास हमेशा बाएं हाथ के लोगो के बारें में सुनने को मिलते है तो आइयें आज जानते है बाएं हाथ से जुड़े लोगो से फैक्ट्स के बारें में जो पूर्ण रूप से शोधों से प्रमाणित हो चुके है. आज रोचक सफर में हम आपको बाएं हाथ यानी लैफ्ट हैंडेड के बारे मेें कुछ दिलचस्प बातें बताने वाले हैं..

1. विश्व जनसंख्या के 10% लोग बाएं हाथ के है.

2. नेपोलियन, दा विंची, माइकल एंजेलो, आइंस्टीन, न्यूटन, बिल गेट्स, ओपरा, ओबामा और जिमी हेंड्रिक्स ये सभी प्रसिद्ध लोग लेफ्ट हैंडेड श्रेणी में आतें है.

3. दुनिया आबादी का केवल 10% हिस्सा होने के बावजूद पूरी दुनिया में 40% स्किट्सफ्रीनीअ (एक तरह का पागलपन) बाएं हाथ के है.

4. साल 1996 के बाद से हर अगस्त को 13वीं तारीख को Left Hand डे मनाया जाता है.

5. दाएं हाथ के लोग भोजन चबाने के लिए दाएं पक्ष को उपयोग में लाते है जबकि बाएं हाथ के लोग सही से भोजन चबाने के लिए बाईं ओर उपयोग में लाते है.

6. 500 से अधिक बाएं हाथ के लोग दाएं हाथ के लोगों के लिए उपकरण का उपयोग करने की वजह से हर साल मारे जाते है.

7. बाएं हाथ के लोग दांए हाथ से काम करने वाले लोगो की अपेक्षा 3 साल पहले मर जाते है.

See also  When Does It Cool Down In Arizona?

Image Courtesy : Qrius

8. लेफ्ट हैंड लोगो का आइक्यू 140 राइट हैंड लोगो की तुलना में कही अधिक होता है यह बात अब कई अध्ययनों साबित हो चुका है.

9. समय से पहले होने वाले बच्चों के बाएं हाथ होने की संभावना अधिक होती है.

10. Left Hand से काम करने वाले लोगो में 39% लोगो के समलैंगिक है.

11. बायें हाथ के सैनिक उल्टा ग्रेनेड फेंक देते हैं इसलिए उनको सुरक्षा पिन के लिए अधिक तैयार किया जाता है.

12. एक शोध में पाया गया है कि विरासत में मिली जीनों की वजह से बाएं हाथ होने का मौका का सिर्फ 25% लोगो के खाते में आता है.

13. दाएं हाथ के लोगो की अपेक्षा पोस्ट-ट्रॉमेटिक तनाव से बायें हाथ के लोग अधिक प्रभावित हैं इसका पता भी एक एक शोध से चला है.

14. आपको जानकार हैरानी होगी की बायें हाथ के लोग दाएं हाथ के लोगों की तुलना में 12% तक कम कमाते है.

15. बात जब कंप्यूटर गेम या खेल की हो तो बाएं हाथ के लोग दाएँ हाथ के लोगो की अपेक्षा अधिक तेजी से प्रक्रिया देते है.

16. बायें हाथ के लोग कई उत्तेजनाओं की प्रक्रिया दाएं हाथ के लोगो के मुकाबले अधिक तेजी से देते है.

17. बायें हाथ के लोग में ज्ञान-संबंधी लचीलेपन में वृद्धि हुई है और दो अवधारणाओं सोच के बीच जल्द ही स्विच कर लेते है.

Share on FacebookShare
Share on TwitterTweet
Share on Google PlusShare

Share on PinterestShare

Share on LinkedInShare
Share on DiggShare
See also  How Much Is Shakey's Bunch Of Lunch?