टेक्नोलॉजी की दुनिया का बादशाह कहा जाने वाला एशिया महाद्वीप में स्थित देश जापान है. यहां के लोग दुनिया के सबसे मेहनती इंसान माने जाते हैं और यही कारण है कि भूकंप आने पर भी यहां बहुत जल्दी सब व्यवस्थित हो जाता है. कम संसाधनों के बावजूद Japan दुनिया के टॉप विकसित देशों में गिना जाता है.
हर देश की तरह Japan के बारे में भी कुछ ऐसी बातें है जो जरा हटके हैं. Japan एक बौद्ध धर्म प्रमुख देश है और ये माना जाता है कि जापान विश्व की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. यहाँ के लोगों की वार्षिक आय 50,000 अमेरिकी डॉलर है जो बहुत ज्यादा है. आज रोचक सफर में हम आपको Japan से जुड़ी हर छोटी-बड़ी बातें बताएंगे. Japan Facts in Hindi –
1. Japan में देर रात को डांस करना बैन है.
2. जापान को हर साल 1500 भूकम्प का सामना करना पड़ता है.
3. Japan में 50,000 से ज्यादा लोग ऐसे हैं जिनकी उम्र 100 साल से ज्यादा है.
4. जापान में 6800 आइसलैंड हैं.
5. पूरी दुनिया में जापान की ट्रेनें समय की सबसे ज्यादा पाबंद हैं.
6. Japan में चौकोर तरबूज उगाये जाते हैं.
7. जापान में बच्चों से ज्यादा तो लोगों के पास पालतू पशु हैं.
8. Japan में वयस्क पुरुषों को गोद लिया जाता है ताकि वो फैमिली बिजनिस चला सके.
Image Courtesy : Asia Travel
9. जापान में 90% मोबाइल वाटर प्रूफ हैं क्योंकि लोग नहाते समय मोबाइल use करते हैं.
10. जापान में 5.52 मिलियन वेंडिंग मशीनें हैं.
11. Japan में ड्यूटी के समय सोना मान्य है.
12. जापान में चपरासी नहीं बल्कि टीचर और छात्र मिलकर क्लास की सफाई करते हैं.
13. Japan में ऐसी काफी बिल्डिंग हैं जिनके बीच में से हाइवे गुजरता है.
14. काली बिल्ली Japan में शुभ मानी जाती है.
15. जापान में टॉयलेट पेपर से ज्यादा पेपर कॉमिक्स में प्रयोग होता है.
16. Japan में एक ऐसी ट्रेन है जो पटरियों के ऊपर ही तैरती हुई चलती है ये magnetism की वजह से संभव है.
17. अगर किसी व्यक्ति ने ट्रेन के नीचे आकर आत्महत्या कर ली तो उसके परिवार को व्यवधान शुल्क देना पड़ेगा.
18. जापान में ज्यादातर सड़कों का कोई नाम नहीं है.
19. Japan में 2011 में आये भूकंप ने धरती की घूर्णन गति को ज्यादा कर दिया है जिसकी वजह से दिन 1.8 माइक्रो सेंकेंड छोटे होने लगे हैं.
20. Japan में युवाओं की सबसे ज्यादा मौत सुसाइड से होती है.
21. Japan में औसत आयु 83.7 % है जो विश्व में सबसे ज्यादा है.
Image Courtesy : Metering
22. जापान में होटल में टिप देना अभद्र माना जाता है.
23. Japan में जिन लोगों के पास घर नहीं हैं उनके लिए McDonalds के दरवाजे हमेशा खुले रहते हैं वो रेस्टोरेंट में रह सकते हैं.
24. पावर प्लांट से निकली गैस के कारण जापान में कई बार acid rain होती है.
25. Japan की राजधानी टोक्यो सबसे बड़ी मछलियों की मंडी है.
26. Baseball जापान का सबसे पॉपुलर खेल है.
27. जापान में क्रिसमस के दौरान KFC जाने की परम्परा है.
28. Japan के ज्यादातर घरों में मेहमानों के लिए कुछ जोड़ी जूते एक्स्ट्रा रखे जाते हैं.
29. जापान के लोग घोड़े का कच्चा मीट खाने के शौक़ीन हैं.
30. Japan में सबसे ज्यादा सुसाइड किये जाते हैं.
31. जापान में “लव होटल” बने होते हैं जहाँ प्रेमी जोड़े जाकर रूम ले सकते हैं.
32. Japan में चौथी मंजिल नहीं होती. यहाँ तीसरी मंजिल के बाद पांचवीं मंजिल आती है. यहाँ 4 शब्द का प्रयोग नहीं करते क्योंकि इसे ये लोग अशुभ मानते हैं.
टेक्नोलॉजी की दुनिया का बादशाह कहा जाने वाला एशिया महाद्वीप में स्थित देश जापान है. यहां के लोग दुनिया के सबसे मेहनती इंसान माने जाते हैं और यही कारण है कि भूकंप आने पर भी यहां बहुत जल्दी सब व्यवस्थित हो जाता है. कम संसाधनों के बावजूद Japan दुनिया के टॉप विकसित देशों में गिना जाता है.
हर देश की तरह Japan के बारे में भी कुछ ऐसी बातें है जो जरा हटके हैं. Japan एक बौद्ध धर्म प्रमुख देश है और ये माना जाता है कि जापान विश्व की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. यहाँ के लोगों की वार्षिक आय 50,000 अमेरिकी डॉलर है जो बहुत ज्यादा है. आज रोचक सफर में हम आपको Japan से जुड़ी हर छोटी-बड़ी बातें बताएंगे. Japan Facts in Hindi –
1. Japan में देर रात को डांस करना बैन है.
2. जापान को हर साल 1500 भूकम्प का सामना करना पड़ता है.
3. Japan में 50,000 से ज्यादा लोग ऐसे हैं जिनकी उम्र 100 साल से ज्यादा है.
4. जापान में 6800 आइसलैंड हैं.
5. पूरी दुनिया में जापान की ट्रेनें समय की सबसे ज्यादा पाबंद हैं.
6. Japan में चौकोर तरबूज उगाये जाते हैं.
7. जापान में बच्चों से ज्यादा तो लोगों के पास पालतू पशु हैं.
8. Japan में वयस्क पुरुषों को गोद लिया जाता है ताकि वो फैमिली बिजनिस चला सके.
Image Courtesy : Asia Travel
9. जापान में 90% मोबाइल वाटर प्रूफ हैं क्योंकि लोग नहाते समय मोबाइल use करते हैं.
10. जापान में 5.52 मिलियन वेंडिंग मशीनें हैं.
11. Japan में ड्यूटी के समय सोना मान्य है.
12. जापान में चपरासी नहीं बल्कि टीचर और छात्र मिलकर क्लास की सफाई करते हैं.
13. Japan में ऐसी काफी बिल्डिंग हैं जिनके बीच में से हाइवे गुजरता है.
14. काली बिल्ली Japan में शुभ मानी जाती है.
15. जापान में टॉयलेट पेपर से ज्यादा पेपर कॉमिक्स में प्रयोग होता है.
16. Japan में एक ऐसी ट्रेन है जो पटरियों के ऊपर ही तैरती हुई चलती है ये magnetism की वजह से संभव है.
17. अगर किसी व्यक्ति ने ट्रेन के नीचे आकर आत्महत्या कर ली तो उसके परिवार को व्यवधान शुल्क देना पड़ेगा.
18. जापान में ज्यादातर सड़कों का कोई नाम नहीं है.
19. Japan में 2011 में आये भूकंप ने धरती की घूर्णन गति को ज्यादा कर दिया है जिसकी वजह से दिन 1.8 माइक्रो सेंकेंड छोटे होने लगे हैं.
20. Japan में युवाओं की सबसे ज्यादा मौत सुसाइड से होती है.
21. Japan में औसत आयु 83.7 % है जो विश्व में सबसे ज्यादा है.
Image Courtesy : Metering
22. जापान में होटल में टिप देना अभद्र माना जाता है.
23. Japan में जिन लोगों के पास घर नहीं हैं उनके लिए McDonalds के दरवाजे हमेशा खुले रहते हैं वो रेस्टोरेंट में रह सकते हैं.
24. पावर प्लांट से निकली गैस के कारण जापान में कई बार acid rain होती है.
25. Japan की राजधानी टोक्यो सबसे बड़ी मछलियों की मंडी है.
26. Baseball जापान का सबसे पॉपुलर खेल है.
27. जापान में क्रिसमस के दौरान KFC जाने की परम्परा है.
28. Japan के ज्यादातर घरों में मेहमानों के लिए कुछ जोड़ी जूते एक्स्ट्रा रखे जाते हैं.
29. जापान के लोग घोड़े का कच्चा मीट खाने के शौक़ीन हैं.
30. Japan में सबसे ज्यादा सुसाइड किये जाते हैं.
31. जापान में “लव होटल” बने होते हैं जहाँ प्रेमी जोड़े जाकर रूम ले सकते हैं.
32. Japan में चौथी मंजिल नहीं होती. यहाँ तीसरी मंजिल के बाद पांचवीं मंजिल आती है. यहाँ 4 शब्द का प्रयोग नहीं करते क्योंकि इसे ये लोग अशुभ मानते हैं.