{"id":460,"date":"2022-12-09T01:51:59","date_gmt":"2022-12-08T22:51:59","guid":{"rendered":"http:\/\/www.rochaksafar.com\/intressting-facts-left-hand\/"},"modified":"2022-12-09T01:51:59","modified_gmt":"2022-12-08T22:51:59","slug":"intressting-facts-left-hand","status":"publish","type":"post","link":"https:\/\/rochaksafar.com\/intressting-facts-left-hand\/","title":{"rendered":"Left Hand \u0938\u0947 \u0915\u093e\u092e \u0915\u0930\u0928\u0947 \u0935\u093e\u0932\u0947 \u0939\u094b\u0924\u0947 \u0939\u0948 \u0905\u0932\u0917, \u091c\u093e\u0928\u093f\u090f \u0907\u0928\u0915\u0947 \u0916\u093e\u0938 \u092c\u093e\u0924\u0947\u0902"},"content":{"rendered":"
Left Handed facts- आपमें से ज्यादातर लोग अपने हर काम दाएं हाथ से करते हैं लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं जो Left Hand से सारे काम करते हैं. लेफ्ट हैंड वालों का आइक्यू 140 राइट हैंड लोगो की तुलना में कही अधिक होता है यह बात अब कई अध्ययनों साबित हो चुका है. अधिकतर लोग काम करने के लिए दांए हाथ को प्रयोग में लाते है पर समाज में कुछ ऐसे दुर्लभ लोग भी पाएं जाते है जो बाएं हाथ से काम करते है.<\/p>\n
लेफ्ट हैंड यानी बायां हाथ से काम करने वाले लोग अक्सर लोग के आकर्षण का केंद्र बन जाते है जिस कारण इनके बारें में कई तरह के मिथ्य भी प्रचलित है उदारहण के तौर पर ऐसे लोग बहुत भाग्यशाली होते है या फिर ये लोग समाज में अवश्य ही तरक्की करते है. ऐसे बहुत से मिथ्य हमे अपने आसपास हमेशा बाएं हाथ के लोगो के बारें में सुनने को मिलते है. तो आइए जानते है Left Hand Facts से जुड़े लोगो से फैक्ट्स के बारें में वो बातें जो कुछ शोधों में सामने आई हैं…<\/p>\n
1. दुनिया की जनसंख्या के मुताबिक 10% लोग बाएं हाथ से अपने सभी काम करते हैं.<\/p>\n
2. नेपोलियन, दा विंची, माइकल एंजेलो, आइंस्टीन, न्यूटन, बिल गेट्स, ओपरा, ओबामा और जिमी हेंड्रिक्स ये सभी प्रसिद्ध लोग लेफ्ट हैंड श्रेणी में आते है.<\/p>\n
3. दुनिया आबादी का केवल 10% हिस्सा होने के बावजूद पूरी दुनिया में 40% स्किट्सफ्रीनीअ (एक तरह का पागलपन) बाएं हाथ से कार्यरत हैं.<\/p>\n
4. साल 1996 के बाद से हर अगस्त को 13वीं तारीख को लेफ्ट हैंड डे मनाया जाता है.<\/p>\n
Left Handed facts<\/p>\n
5. दाएं हाथ के लोग भोजन चबाने के लिए दाएं पक्ष को उपयोग में लाते है जबकि बाएं हाथ के लोग सही से भोजन चबाने के लिए बाईं ओर उपयोग में लाते है.<\/p>\n
6. 500 से अधिक Left Hand के लोग दाएं हाथ के लोगों के लिए उपकरण का उपयोग करने की वजह से हर साल मारे जाते है.<\/p>\n
7. बाएं हाथ के लोग दांए हाथ से काम करने वाले लोगो की अपेक्षा 3 साल पहले मर जाते है.<\/p>\n
8. लेफ्ट हैंड लोगो का आइक्यू 140 राइट हैंड लोगो की तुलना में कही अधिक होता है यह बात अब कई अध्ययनों साबित हो चुका है.<\/p>\n
9. समय से पहले होने वाले बच्चों के Left Hand होने की संभावना अधिक होती है.<\/p>\n
10. बाएं हाथ से काम करने वाले लोगो में 39% लोगो के समलैंगिक है.<\/p>\n
11. Left Hand के सैनिक उल्टा ग्रेनेड फेंक देते हैं इसलिए उनको सुरक्षा पिन के लिए अधिक तैयार किया जाता है.<\/p>\n
12. एक शोध में पाया गया है कि विरासत में मिली जीनों की वजह से बाएं हाथ होने का मौका का सिर्फ 25% लोगो के खाते में आता है.<\/p>\n
13. दाएँ हाथ के लोगो की अपेक्षा पोस्ट-ट्रॉमेटिक तनाव से बायें हाथ के लोग अधिक प्रभावित हैं इसका पता भी एक एक शोध से चला है.<\/p>\n
14. आपको जानकार हैरानी होगी की बायें हाथ के लोग दाएं हाथ के लोगों की तुलना में 12% तक कम कमाते है.<\/p>\n
Left Handed facts<\/p>\n
15. बात जब कंप्यूटर गेम या खेल की हो तो Left Hand के लोग दाएँ हाथ के लोगो की अपेक्षा अधिक तेजी से प्रक्रिया देते है.<\/p>\n
16. बायें हाथ के लोग कई उत्तेजनाओं की प्रक्रिया दाएँ हाथ के लोगो के मुकाबले अधिक तेजी से देते है.<\/p>\n
17. Left Hand के लोग में ज्ञान-संबंधी लचीलेपन में वृद्धि हुई है और दो अवधारणाओं सोच के बीच जल्द ही स्विच कर लेते है.<\/p>\n
यह भी पढ़ें- क्या असल में Karan Johar बॉलीवुड में चलाते हैं गैंग? जानिए सच्चाई<\/span><\/p>\n<\/div>\n","protected":false},"excerpt":{"rendered":" Left Handed facts- आपमें से ज्यादातर लोग अपने हर काम दाएं हाथ से करते हैं लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं जो Left Hand से सारे काम करते हैं. लेफ्ट हैंड वालों का आइक्यू 140 राइट हैंड लोगो की तुलना में कही अधिक होता है यह बात अब कई अध्ययनों साबित हो चुका है. अधिकतर […]<\/p>\n","protected":false},"author":1,"featured_media":0,"comment_status":"closed","ping_status":"closed","sticky":false,"template":"","format":"standard","meta":{"footnotes":""},"categories":[44],"tags":[48,181],"class_list":["post-460","post","type-post","status-publish","format-standard","hentry","category-regional","tag-48","tag-rochak-tathya"],"yoast_head":"\n