{"id":395,"date":"2022-12-09T01:50:36","date_gmt":"2022-12-08T22:50:36","guid":{"rendered":"http:\/\/www.rochaksafar.com\/birthday-special-pankaj-tripathi\/"},"modified":"2022-12-09T01:50:36","modified_gmt":"2022-12-08T22:50:36","slug":"birthday-special-pankaj-tripathi","status":"publish","type":"post","link":"https:\/\/rochaksafar.com\/birthday-special-pankaj-tripathi\/","title":{"rendered":"\u0906\u0909\u091f\u0938\u093e\u0907\u0921\u0930 \u0915\u0947 \u092c\u0947\u0938\u094d\u091f \u0909\u0926\u093e\u0939\u0930\u0923 \u0939\u0948\u0902 Pankaj Tripathi, \u091c\u093e\u0928\u093f\u090f \u0915\u0948\u0938\u093e \u0930\u0939\u093e \u0907\u0928\u0915\u093e \u0938\u092b\u0930?"},"content":{"rendered":"
इन दिनों बॉलीवुड में नेपोटिज़्म की खूब चर्चा हो रही है लेकिन असल में जिसके अंदर टैलेंट होता है वो ऊंचाईयों को जरूर छूता है। फिल्मी दुनिया में अगर आपका कोई गॉडफादर नहीं है और आपके पता है कि आप कर सकते हैं तो संयम रखने के साथ मेहनत करते रहें। ऐसा ही कुछ कर दिखाया बॉलीवुड एक्टर Pankaj Tripathi ने, जो आउटसाइडर होते हुए भी अपनी एक अलग पहचान बना चुके हैं। छोटे किरदारों से अपने करियर की शुरुआत करने वाले पंकज त्रिपाठी की गिनती आज इंडस्टी के बेहतरीन कलाकारों में होती है। मगर बिहार के एक छोटे से गांव से आए पंकज का सफर कैसा रहा चलिए जानते हैं..<\/p>\n
पंकज त्रिपाठी माता-पिता के साथ, Image Source : WikiBio<\/p>\n
5 सितंबर, 1976 को बिहार के गोपालगंज जिले के एक छोटे से गांव बेलसंद में पंकज त्रिपाठी का जन्म एक किसान के घर हुआ। इनके पिता पंडित बनारसी त्रिपाठी किसान हैं और मां हेमवंती देवी हैं, पंकज अपने माता पिता के चार बच्चों से सबसे छोटे हैं। 11वीं तक इन्होंने अपने पिता के साथ किसानी की और गांव में होने वाले किसी भी नाटक में लड़कियों का किरदार निभाते थे। गांव वाले अक्सर कहते थे कि पंकज को अभिनय करना चाहिए लेकिन घर की स्थिति ठीक ना होने के कारण इन्हें आगे की पढ़ाई करके नौकरी करनी थी। बिहार के ही हाजीपुर शहर से इन्होंने होटल मैनेजमेंट का कोर्स किया और पटना में एक होटल में नौकरी करने लगे। इसी दौरान पंकज थिएटर भी करते थे, साथ ही कॉलेज के समय अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से भी जुड़े रहे। साल 2004 में पंकज त्रिपाठी दिल्ली आए और यहां इन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा ज्वाइन किया फिर इसी साल वे मुंबई आ गए।<\/p>\n
Pankaj Tripathi in Run movie<\/p>\n
मुंबई आने पर पंकज त्रिपाठी ने फिल्मों में काम ढूंढना शुरु किया और एक ऑडिशन में फिल्म रन के लिए इन्हें एक छोटा सा किरदार मिल गया। इसमें लीड एक्टर अभिषेक बच्चन और भूमिका चावला थे, फिल्म को खास रिस्पॉन्स नहीं मिला इसलिए पंकज त्रिपाठी पर किसी का ध्यान नहीं गया। कई सालों तक संघर्ष करने के बाद पंकज त्रिपाठी हारकर अपने गांव किसानी करने वापस आ रहे थे कि उन्हें अनुराग कश्यप की फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर मिली। इसमें पंकज त्रिपाठी के अलावा नवाजुद्दी सिद्दिकी, मनोज वाजपेयी, हेमा कुरैशी जैसे सितारे भी थे। फिल्म सुपरहिट हुई और यहां से पंकज त्रिपाठी को पहचान मिली। पंकज त्रिपाठी के अभिनय करने का तरीका इतना अलग था कि लोगों ने इन्हें नोटिस करना शुरु कर दिया। इनकी एक्टर बनने की कोई प्लानिंग नहीं थी लेकिन किस्मत ने इन्हें मौका दिया और आज बॉलीवुड में इनकी अलग पहचान है।<\/p>\n
Image Source : Outlook India<\/p>\n
वैसे तो पंकज त्रिपाठी ने बॉलीवुड में अब तक 40 से 50 फिल्मों में काम किया है लेकिन गैंग्स ऑफ वासेपुर की दोनों सीरीज, मसान, बरेली की बर्फी, स्त्री, नील बटे सन्नाटा, सुपर-30, लुका छिपी, न्यूटन, फुकरे, अंग्रेजी मीडियम, रजनीकांत की फिल्म काला, फुकरे रिटर्न्स, ओमकारा, दिलवाले, गुड़गांव, अग्नीपथ, फेमस, धर्म, अपहरण, मुन्ना माइकल, भईयाजी सुपरहिट, मांझी, सिंघम रिटर्न्स, शौर्या, दबंग-2 जैसी फिल्मों जबरदस्त काम किया और ये सुपरहिट भी रहीं। इसके अलावा पंकज त्रिपाठी कई वेबसीरीज में भी काम कर चुके हैं और इनके सुपरहिट वेब सीरीज Sacred Games और Mirzapur रही है। मिर्ज़ापुर में कालीन भईया का जबरदस्त किरदार पंकज त्रिपाठी ने निभाया और इन्हें अब लोग इस नाम से भी पुकारते हैं। इनकी आने वाली फिल्म कबीर खान की ’83’ है, इस फिल्म में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण लीड रोल में हैं। इसके अलावा अक्टूबर में इनकी सुपरहिट वेब सीरीज मिर्ज़ापुर का दूसरा सीजन भी रिलीज होने वाला है।<\/p>\n
Image Source : Instagram<\/p>\n
10वीं कक्षा में पंकज त्रिपाठी ने तय किया था कि वे लव मैरिज ही करेंगे, ऐसा इसलिए क्योंकि उनके गांव में किसी ने लव मैरिज नहीं किया था। पंकज त्रिपाठी की पत्नी मृदुला के मुताबिक, पंकज अपनी बहन की तिलक में ही उन्हें पहली बार देखे। मृदुला भी इन्हें पसंद करती थीं लेकिन उस समय उनकी बातचीत नहीं हो पाती थी। पंकज साल में दो बार अपनी दीदी के घर कोलकाता जाते थे तब उनकी मृदुला से मुलाकात हो पाती थी। पढ़ाई करने के दौरान ही मृदुला की शादी कहीं और तय हो गई, इनके लिए दुल्हा देखने पंकज अपनी दीदी और जीजा के साथ गए थे। वापस आने पर पंकज ने उन्हें बताया कि उनकी जोड़ी अच्छी रहेगी लेकिन पंकज जैसा उन्हें नहीं मिलेगा। इस ईमानदारी को पसंद करते हुए मृदुला ने शादी से इंकार कर पंकज से शादी की बात कही और साल 2004 में इनकी शादी हो गई। इन्हें एक बेटी आशी त्रिपाठी है।<\/p>\n
Image Source : Instagram<\/p>\n
यह भी पढ़ें- कभी सड़कों पर पेन बेचकर Johnny Lever करते थे गुजारा, इस तरह बने कॉमेडी किंग<\/span><\/p>\n<\/div>\n","protected":false},"excerpt":{"rendered":" इन दिनों बॉलीवुड में नेपोटिज़्म की खूब चर्चा हो रही है लेकिन असल में जिसके अंदर टैलेंट होता है वो ऊंचाईयों को जरूर छूता है। फिल्मी दुनिया में अगर आपका कोई गॉडफादर नहीं है और आपके पता है कि आप कर सकते हैं तो संयम रखने के साथ मेहनत करते रहें। ऐसा ही कुछ कर […]<\/p>\n","protected":false},"author":1,"featured_media":0,"comment_status":"closed","ping_status":"closed","sticky":false,"template":"","format":"standard","meta":{"footnotes":""},"categories":[44],"tags":[],"class_list":["post-395","post","type-post","status-publish","format-standard","hentry","category-regional"],"yoast_head":"\n