{"id":383,"date":"2022-12-09T01:50:20","date_gmt":"2022-12-08T22:50:20","guid":{"rendered":"http:\/\/www.rochaksafar.com\/sajid-wajid-music-composer\/"},"modified":"2022-12-09T01:50:20","modified_gmt":"2022-12-08T22:50:20","slug":"sajid-wajid-music-composer","status":"publish","type":"post","link":"https:\/\/rochaksafar.com\/sajid-wajid-music-composer\/","title":{"rendered":"\u091f\u0942\u091f \u0917\u0908 \u0938\u0932\u092e\u093e\u0928 \u0916\u093e\u0928 \u0915\u0947 \u092b\u0947\u0935\u0930\u0947\u091f \u0938\u093e\u091c\u093f\u0926-\u0935\u093e\u091c\u093f\u0926 \u0915\u0940 \u092e\u0936\u0939\u0942\u0930 \u091c\u094b\u0921\u093c\u0940\u2026"},"content":{"rendered":"
बॉलीवुड में कई सुपरहिट फिल्मों के लिए म्यूजिक कंपोज कर चुके साजिद-वाजिद (Sajid-Wajid) की जोड़ी अब टूट गई है। खबर है कोरोना के कारण वाजिद खान को 31 मई की शाम को अस्पताल में भर्ती कराया गया और देर रात उन्होंने आखिरी सांस ली। वाजिद खान की उम्र 42 साल थी और उन्होंने अपने बड़े भाई साजिद खान के साथ मिलकर कई फिल्मों में म्यूजिक दिया जिसमें सलमान खान की फिल्मों के लिए सबसे ज्यादा गानों को म्यूजिक दिया। यहां हम आपको साजिद-वाजिद जोड़ी द्वारा दिए गए म्यूजिक की कुछ लिस्ट बताने जा रहे हैं..<\/p>\n
Sajid-Wajid<\/p>\n
साजिद-वाजिद ने बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक सुपरहिट गाने दिए हैं। इस जोड़ी के टूटने के बाद लोगों को वाजिद खान की कमी इसलिए भी खलेगी क्योंकि इनकी जोड़ी ही ऐसे गाने दे सकती थी जो इन्होंने दिया। चलिए बताते हैं इन्होंने किन गानों में म्यूजिक दिया जो सुपरहिट रहे..<\/p>\n
<span data-mce-type=”bookmark” style=”display: inline-block; width: 0px; overflow: hidden; line-height: 0;” class=”mce_SELRES_start”><\/span><\/p>\n
वाजिद खान एक हफ्ते पहले भी अस्पताल चेकअप के लिए गए थे जहां उन्होंने अपने भाई साजिद खान के लिए एक वीडियो बनाया था और गाना भी गाया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक वाजिद खान किडनी खराब होने के कारण परेशान थे तभी उन्हें कोरोना वायरस हो गया और इस वीडियो के आने के कुछ दिनों बाद ही उनका निधन हुआ। इनका आखिरी वीडियो आप यहां देख सकते हैं.. और प्लीज मेरे चैनल को सबस्क्राइब कीजिए..<\/p>\n
यह भी पढ़ें- एक नोट छापने में आता है कितना खर्च? यहां छपती है भारतीय मुद्रा<\/span><\/p>\n<\/div>\n","protected":false},"excerpt":{"rendered":" बॉलीवुड में कई सुपरहिट फिल्मों के लिए म्यूजिक कंपोज कर चुके साजिद-वाजिद (Sajid-Wajid) की जोड़ी अब टूट गई है। खबर है कोरोना के कारण वाजिद खान को 31 मई की शाम को अस्पताल में भर्ती कराया गया और देर रात उन्होंने आखिरी सांस ली। वाजिद खान की उम्र 42 साल थी और उन्होंने अपने बड़े […]<\/p>\n","protected":false},"author":1,"featured_media":0,"comment_status":"closed","ping_status":"closed","sticky":false,"template":"","format":"standard","meta":{"footnotes":""},"categories":[44],"tags":[48,140,141],"class_list":["post-383","post","type-post","status-publish","format-standard","hentry","category-regional","tag-48","tag-sajid-wajid","tag-salman-khan"],"yoast_head":"\n