{"id":255,"date":"2022-12-09T01:46:29","date_gmt":"2022-12-08T22:46:29","guid":{"rendered":"http:\/\/www.rochaksafar.com\/pm-narendra-modi-viral-video\/"},"modified":"2022-12-09T01:46:29","modified_gmt":"2022-12-08T22:46:29","slug":"pm-narendra-modi-viral-video","status":"publish","type":"post","link":"https:\/\/rochaksafar.com\/pm-narendra-modi-viral-video\/","title":{"rendered":"\u092c\u093e\u092c\u093e \u0935\u093f\u0936\u094d\u0935\u0928\u093e\u0925 \u0915\u0947 \u0926\u0930\u094d\u0936\u0928 \u0915\u0947 \u092c\u093e\u0926 PM Modi \u0928\u0947 \u0932\u0940 \u091a\u093e\u092f \u0915\u0940 \u0915\u0941\u0932\u094d\u0932\u0939\u0921\u093c \u091a\u0941\u0938\u094d\u0915\u0940, \u0926\u0947\u0916\u0947\u0902 \u0924\u0938\u094d\u0935\u0940\u0930\u0947\u0902"},"content":{"rendered":"
उत्तर प्रदेश चुनाव (UP Election 2022) का अंतिम चरण 7 मार्च को होना है. उसके पहले चुनाव प्रचार चल रहे हैं और 4 मार्च दिन शुक्रवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनारस में रोड शो के लिए पहुंचे. यहां पीएम मोदी ने रोड शो के दौरान चाय की चुस्की ली, बनारसी पान खाया और बाबा विश्वनाथ के दर्शन और आरती की. PM Narendra Modi Viral Video अक्सर सोशल मीडिया पर सर्च होते रहते हैं. यहां हम आपको पीएम मोदी का ये वायरल वीडियो शेयर कर रहे हैं जो आपको भी देखना चाहिए.<\/p>\n
पीएम नरेंद्र मोदी का काफिला जब रोड शो के लिए निकला तब रास्ते में ‘Pappu Chai Wala’ मिला जहां पीएम मोदी सहित तमाम बीजेपी के नेताओं ने चाय की चुस्की ली. पप्पू के यहां गर्म पानी और चाय पत्ती को मिलाकर पेय तैयार किया जाता है. इसे लीकर बोलते हैं जिसे गिलासों में पहले से पड़े दूध, चीनी या नंबू में डाला जाता है.<\/p>\n
#WATCH PM Narendra Modi enjoys chai at a tea stall during his roadshow in his parliamentary constituency Varanasi pic.twitter.com\/bVN73HvdDT<\/p>\n
— ANI UP\/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 4, 2022<\/p>\n
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि पीएम मोदी अपने काफिले के साथ चाय का आनंद ले रहे हैं. पीएम मोदी अपनी इसी सादगी कते कारण पहचाने जाते हैं.<\/p>\n
इसकी दूसरी तस्वीर में पीएम मोदी बनारसी पान का स्वाद ले रहे हैं जो पूरी दुनिया में फेमस है.<\/p>\n
पीएम मोदी ने चखा बनारसी पान का स्वाद.<\/p>\n
उत्तर प्रदेश चुनावों के आखिरी चरण के मतदान 7 मार्च को होने हैं. बनारस में भी इसी दिन मतदान है. पीएम मोदी ने रोड शो को सरदार पटेल की मूर्ति पर माल्यार्ण से शुरुआत की और फिर बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन भी किए.पीएम रोड शो के दौरान काफी उत्सुक नजर आए.<\/p>\n<\/div>\n","protected":false},"excerpt":{"rendered":"
उत्तर प्रदेश चुनाव (UP Election 2022) का अंतिम चरण 7 मार्च को होना है. उसके पहले चुनाव प्रचार चल रहे हैं और 4 मार्च दिन शुक्रवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनारस में रोड शो के लिए पहुंचे. यहां पीएम मोदी ने रोड शो के दौरान चाय की चुस्की ली, बनारसी पान खाया और […]<\/p>\n","protected":false},"author":1,"featured_media":0,"comment_status":"closed","ping_status":"closed","sticky":false,"template":"","format":"standard","meta":{"footnotes":""},"categories":[44],"tags":[],"class_list":["post-255","post","type-post","status-publish","format-standard","hentry","category-regional"],"yoast_head":"\n