इस एक्ट्रेस ने उठाई Sushant Singh Rajput के सपनों को पूरा करने की जिम्मेदारी
एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत की खबर जब से सामने आई है तब से ना उनके फैंस को यकीन हो रहा और ना उनके परिवार को कि Sushant Singh Rajput आत्महत्या कर सकते है। उनके साथ काम करने वाले कलाकार और उनके दोस्तों से लगातार मुबई पुलिस पूछताछ कर रही है। सुशात के डॉक्टर, नौकरों, दोस्तों, एक्स गर्लफ्रेड्स और परिवार सहित करीब 16 लोगों का बयान दर्ज हुआ है। खबरें हैं कि सुशांत द्वारा अभिनीत फिल्म दिल बेचारा अब रिलीज होगी, इसमें उनकी को-स्टोर संजना सांघी ने कुछ पोस्ट किया है। इसमें उन्होंने सुशांत सिह राजपूत को लेकर कुछ बातें कही हैं।
Sushant Singh Rajput का सपना पूरा करेंगी ये एक्ट्रेस
Sushant Singh Rajput की अपकमिंग फिल्म दिल बेचारा में उनके साथ काम करने वाली संजना काफी दुखी नजर आ रही हैं। हाल ही में उन्होंने सुशांत के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें लिखा है कि जिसने भी कहा है कि समय के साथ सारे घाव भर जाते हैं वो झूठ कहा है। संजना सघी की ये पोस्ट खूब सुर्खियां बटोर रही है।
संजना सांघी (Sanjana Sanghi) ने सुशांत सिंह राजपूत को याद करते हुए पोस्ट लिखा, ‘जिसने भी कहा था कि समय के साथ घाव भर जाते हैं, वो झूठ कहा था। कुछ ऐसा महसूस होता हैं कि वे बार-बार खुल रहे हैं, इनमें से खून बह रहा है, उन लम्हों का, जो हमेशा के लिए यादें बनकर रह गईं। एक साथ हंसी का, जो अब कभी नहीं होने वाली, उन सवालों का जिनके जवाब नहीं मिल सकते, उस अविश्वास का जो अब बढ़ता ही जा रहा है, लेकिन ये घाव अपने साथ एक फिल्म भी लिये है। एक तोहफा, जिसे अभी भी सबको देखना बाकी है। वह घाव जो अपने साथ सपना, योजना और इच्छा लिए हुए हैं अपने देश के बच्चों के लिए, उनकी शिक्षा के लिए और बेहतर भविष्य के लिए जो पूरी होंगी।’
संजना ने इस पोस्ट में आगे लिखा, ‘घाव जिसमें हर कलाकार के लिए एक अंतहीन रचनात्मक उत्साह का जुनून होता है। वे घाव, जिनमें एक ऐसी दुनिया की आशा है, जो ईमानदारी, अखंडता, दयालुता को बनाए रखने का वादा करती है और व्यक्तित्व को गले भी लगाती है। मैं प्रतिज्ञा लेती हूं कि इन सपनों में से हर एक सपने को पूरा करने की कोशिश करूंगी, जैसा कि आप (सुशांत सिंह राजपूत) मुझसे चाहते थे। इस बात को छोड़कर कि आपने वादा किया था कि हम ये सब साथ में करेंगे।’

गौरतलब है कि 14 जून को Sushant Singh Rajput ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। खबरों के मुताबिक सुशांत फिल्में ना मिलने, बड़े बैनर्स से बैन किये जाने से निराश थे और 6 महीने से डिप्रेशन के मरीज थे। इसके बाद करण जौहर, सलमान खान, आदित्य चोपड़ा, एकता कपूर जैसे कई सितारे शक के घेरे में हैं कि इनके प्रेशर के कारण ही सुशांत ने जान दी। मुंबई पुलिस जांच पड़ताल कर रही है, देखते हैं क्या असल बात सामने आ पाएगी। फिलहाल जल्द ही सुशांत की फिल्म दिल बेचारा रिलीज होगी, इसके अलावा उनकी आखिरी रिलीज्ड फिल्म छिछोरे थी जिसने बेहतरीन प्रदर्शन किया था।
यह भी पढ़ें- प्यार की कमी ने Sushant Singh Rajput को आत्महत्या करने पर किया मजबूर?