2 घंटे की पूछताछ में Mahesh Bhatt ने खोले राज, कहा- सुशांत ने खुद किया था मुझे…
सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड केस को सिलसिले में मुंबई पुलिस ने अब तक करीब 40 लोगों से पूछताछ की है। अब इसमें बॉलीवुड के पॉपुलर फिल्म निर्माता Mahesh Bhatt को बुलाया गया था और उनसे पुलिस ने करीब 2 घंटों तक पूछताछ की। इस दौरान निर्माता ने सुशांत सिंह राजपूत को लेकर कई तरह की बातें पुलिस को बताईं और बताया कि उनसे सुशांत की सिर्फ एक बार ही मुलाकात हुई थी। चलिए बताते हैं महेश भट्ट ने पुलिस को पूछताछ में क्या-क्या बताया?
Mahesh Bhatt ने पूछताछ में पुलिस को क्या बताया?
महेश भट्ट से पुलिस ने सुशांत सिंह राजपूत से हुई मुलाकात, रिया के साथ जान-पहचान, रिया के साथ हुई फिल्में, सुशांत के साथ हुई काम को लेकर बातें, बॉलीवुड में नेपोटिज़्म, सुशांत के डिप्रेशन और सुशांत-रिया के रिश्ते में दरार डालने से जुड़े सवाल पूछे। मुंबई के सांताक्रूज़ पुलिस थाने में महेश भट्ट का स्टेटमेंट डीसीपी अभिषेक त्रिमुखे की मौजूदगी में दर्ज हुआ। महेश भट्ट ने पुलिस से बताया, ‘मैंने कभी सुशांत को रिया से अलग होने को नहीं कहा था। ऐसी खबरें बेबुनियादी हैं। मैंने कभी अपने बच्चों की निजी जिंदगी के बारे में दखल नहीं दिया तो रिया से क्यों कहूंगा। बॉलीवुड में नेपोटिज़्म का आरोप लगाना गलत है खासतौर पर मैंने तो ऐसा नहीं किया है क्योंकि मैंने कई न्यू कमर डायरेक्टर और एक्टर-एक्ट्रेसेस को चांस दिया है। आप मेरी फिल्मों के बारे में जानकारी निकालकर देख सकते हैं।’

इसी बयान में महेश भट्ट ने आगे कहा, ‘साल 2018 में मेरे एक यूट्यूब चैनल को देखकर सुशांत का मेरे पास फोन आया था। उसने कहा था कि मुझे आपसे मिलना है। सुशांत ने कहा था कि मैं आपके यूट्यूब चैनल के लिए कुछ वीडियो बनाना चाहता हूं। सुशांत ने जब यशराज छोड़ी तब उसने ये इच्छा जताई कि वो किसी अच्छी फिल्म में काम करना चाहता है। मगर ऐसी कोई फिल्म नहीं आई तो इसपर काम नहीं हो पाया। साल 2020 में रिया के जरिए मेरी बात सुशांत से फिर हुई। सुशांत ने मुझसे कहा कि मुझे आपसे बात करके अच्छा लगता है। मैं आपसे मिलना चाहता हूं क्योंकि सुशांत उस समय ठीक महसूस नहीं कर रहे थे तो मैं उनसे मिलने चला गया था।’ इसके आगे महेश भट्ट बताते हैं, ‘मैंने और सुशांत ने कुछ देर तक बातें की थीं। हमने उस समय मेरे यूट्यूब वीडियो और उनके चैनल के बारे में बातें कीं। फिर हमारे बीच किताबों को लेकर चर्चा होने लगी। लंबे मय तक बात होने के बाद मैं वहां से चला आया और उसके बाद मेरी सुशांत से ना बात हुई ना मुलाकात हुई।’
रिया के लिए महेश भट्ट ने कहा, ‘रिया मुझे अपने पिता की तरह मानती है। मैं रिया के लिए गुरु के समान हूं। मेरी और रिया की केवल और केवल काम को लेकर चर्चा होती है। रिया और सुशांत की निजी जिंदगी के बारे में मैं कभी नहीं पूछता था। सुशांत के डिप्रेशन की बीमारी को लेकर भी कभी चर्चा नहीं हुई है, सिर्फ रिया ने मुझे ये बताया था कि सुशांत डिप्रेशन में रहने लगा है और मैं उसे उसका ख्याल रखने को कहता था बस। रही बात फिल्म सड़क में सुशांत को लेने की तो सुशांत से मुलाकात होने से पहले ही सड़क-2 की कास्टिंग हो चुकी थी।’
पुलिस ने महेश भट्ट को जांच के लिए क्यों बुलाया?

सुशांत के घरवालों की तरफ से सुशांत की मौत से जुड़े रिया कनेक्शन की जांच के लिए महेश भट्ट को बुलाया गया था। पुलिस ने जांच में कुछ लोगों के बयान में ये बात पाई थी कि सुशांत की निजी जिंदगी में महेश भट्ट दखलअंदाजी करते थे, जिसकी वजह से रिया उनसे दूर हुई थीं। वहीं सोशल मीडिया पर भी ऐसा दावा किया जा रहा था कि महेश भट्ट ने सुशांत की बीमारी को देखकर रिया को सुशांत से दूर रहने के लिए कहा था। जबकि महेश भट्ट ने इन सभी बातों को बेबुनियादी बताया। आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत पिछले कुछ महीनों से एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती के साथ रिश्ते में थे और 6 महीने दोनों लिव इन में भी रहे, मगर मार्च-अप्रैल के समय रिया सुशांत के घर से चली आई थीं। रिया के मुताबिक सुशांत ने उन्हें जाने के लिए कहा था क्योंकि वे कुछ समय अकेले रहना चाहते थे। गौरतलब है कि 14 जून की दोपहर 1 बजे के करीब एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या करने की खबर आने से सुशांत के फैंस और उनके परिवार वालों को बहुत बड़ा सदमा लगा था।
सोशल मीडिया पर सुशांत को चाहने वाले लगातार केंद्र सरकार से सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। सुशांत के घरवाले और फैंस के मुताबिक इतना जिंदादिली से जीने वाले सुशांत कभी अपनी जान नहीं ले सकते। उन्हें या तो किसी ने उक्साया था आत्महत्या के लिये या फिर उनका मर्डर हुआ है। स्वामी सुब्रमण्यम ने पीएम को एक चिट्ठी के जरिए सीबीआई जांच की मांग की जो पीएम को मिल चुकी है अब उसपर विचार हो रहा है। अगर इसपर मोहर लग गई तो जल्द ही सुशांत सिंह मामला सीबीआई के हाथों में होगा।
यह भी पढ़ें- Dil Bechara Movie Review: आखिरी फिल्म में जिंदगी जीने का हुनर सिखा गए SSR